scriptभड़काऊ वीडियो वायरल मामले में सात लोगों पर केस दर्ज, अब दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों में होगी छापेमारी | Case filed against seven people for inflammatory video viral case | Patrika News

भड़काऊ वीडियो वायरल मामले में सात लोगों पर केस दर्ज, अब दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों में होगी छापेमारी

locationबागपतPublished: May 13, 2020 11:17:38 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और दिल्ली के लोगों ने वायरल किए थे भड़काऊ वीडियो
– आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
– समझौते के बाद भी ठाकुर और गुर्जर समाज के लोगों में तनाव

baghpat.jpg
बागपत. जिल के खट्टा प्रहलादपुर व पावला में ठाकुर व गुर्जर जाति के लोगों द्वारा आपत्तिजनक वीडियों वायरल कर एक-दूसरे को गाली-गलौच व छींटाकशी के मामले पर पुलिस प्रशासन ने करवाई शुरू कर दी है। आपत्तिजनक वीडियो के कारण दोनों गांव के व्यक्तियों में काफी समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी। साथ ही मारपीट की घटना भी घटित हुई।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-4 से पहले यूपी के इस शहर में मिली ज्यादा छूट, ऑफिस-दुकान खोलने और टैक्सी चलाने के साथ नई व्यवस्था लागू

दरअसल, इस प्रकरण में सीमावर्ती जिले गाजियाबाद, मेरठ व नोएडा एवं दिल्ली के व्यक्तियों ने भी भड़काऊ वीडियो वायरल किए थे। अब पुलिस ने इन भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाले सभी लोगों की पहचान करते हुए इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई है। फिलहाल पुलिस ने शिवम पुत्र संजीव उर्फ संजू और गौरव पुत्र कुशल पाल शर्मा निवासी ग्राम खट्टा प्रहलादपुर थाना चांदीनगर बागपत को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य जनपदों के वीडियो वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने पंकज पुत्र राकेश निवासी ग्राम खट्टा प्रहलादपुर, मोहित पुत्र हरबीर निवासी ग्राम पावला, अमित पुत्र ज्ञानचन्द निवासी ग्राम पावला, दीपक पुत्र सतीश निवासी ग्राम पावला, भोलू उर्फ रोहित पुत्र बालेश्वर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि प्रकरण को लेकर दो दिन पूर्व जिला प्रशासन ने भी दोनों पक्षों के बीच समझौते का प्रयास किया था, जिसमें दोनों पक्ष समझौते के लिए राजी हो गए थे। लेकिन, असामाजिक तत्वों द्वारा फिर भी सोशल मीडिया पर छींटाकशी जारी रही, जिसको लेकर बागपत पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो