Baghpat news: विधायक की शिकायत पर सीडीओ को हटाकर लखनऊ से किया संबद्ध
बागपतPublished: Sep 20, 2023 10:27:05 am
Baghpat news : एक विधायक की शिकायत पर बागपत के CDO पर शासन की गाज गिरी है। CDO को लखनऊ ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।


Baghpat DM Office
Baghpat news : बागपत जिले के सीडीओ एमएल व्यास के खिलाफ शासन ने कड़ी कार्यवाही की है। डीएम की भेजी जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर सीडीओ एमएल व्यास को जिले से हटाकर लखनऊ भेज दिया गया है। बागपत सीडीओ एमएल व्यास पर जांच रिपोर्ट के कई दिन बाद कार्रवाई की गई है।
संयुक्त सचिव जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीडीओ को ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय लखनऊ में संबद्ध करने के आदेश जारी कर दिया है। सीडीओ बागपत एमएल व्यास को आदेश मिलने के तत्काल बाद कार्यभार छोड़ने के लिए कहा गया है। बागपत जनपद के एक विधायक ने सीडीओ एमएल व्यास के खिलाफ शासन में शिकायत की थी।