scriptDM Baghpat took a meeting of peace committee to maintain peace on festival | त्योहार पर रखी जाएगी ऐसे लोगों पर नजर, जिलाधिकारी ने ली शांति समिति की बैठक | Patrika News

त्योहार पर रखी जाएगी ऐसे लोगों पर नजर, जिलाधिकारी ने ली शांति समिति की बैठक

locationबागपतPublished: Sep 22, 2022 07:20:53 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

बागपत के जिलाधिकारी ने आज जिले में शांति समिति की बैठक ली और उसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग शांति व्यवस्था के साथ त्यौहार मनाए। जिलाधिकारी ने जनपद की हर गली हर मोहल्ले में रह साफ सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने नकली मावा बनाने वालों पर पैनी नजर रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

त्योहार पर शांति बनाए रखने को जिलाधिकारी बागपत ने ली शांति समिति की बैठक
त्योहार पर शांति बनाए रखने को जिलाधिकारी बागपत ने ली शांति समिति की बैठक
जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी राजकमल यादव जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार,में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा, विजयदशमी/दशहरा एवं ईद-ए-मिलाद, बारावफात के अवसर पर जनपद में कानून, शान्ति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में शांति समिति की बैठक ली। इस दौरान बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं शान्ति समिति के सदस्य, धर्म गुरु शामिल रहे। बैठक में शांति समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं किसी भी तरह की कोई अफवाह ना फैलाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गांव शहर की हर गली हर मोहल्ले में साफ सफाई रहनी चाहिए। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली सुचारू रूप से संचालित है बिजली प्रभावित नहीं होनी चाहिए जिन्हें स्थानों पर जो जर्जर तार दिखाई दे रहे हैं उन्हें भी तत्काल बदलवा दिए जाएं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.