scriptआयुष्मान भारत योजना अभी भी पहुंच से दूर, डीएम ने लगाई फटकार | DM holds meeting with district level officials | Patrika News

आयुष्मान भारत योजना अभी भी पहुंच से दूर, डीएम ने लगाई फटकार

locationबागपतPublished: Feb 11, 2020 03:29:44 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. विकास भवन में डीएम ने जिला पोषण मिशन महिला, बाल विकास, पुष्टाहार कार्यक्रम, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्वास्थ्य समिति के साथ की बैठक. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना का कम ले रहे गरीब फायदा

bagpat.jpeg
बागपत। विकास भवन में सोमवार को जिला पोषण मिशन महिला, बाल विकास, पुष्टाहार कार्यक्रम, जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना में भुगतान को लेकर बिनौली, खेकड़ा और छपरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी जारी की है। वहीं, दिव्यांग प्रमाण पत्र सत्यापन समय जारी करने में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डीएम शकुंतला गौतम ने कुपोषित बच्चों को उपचार देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी डॉक्टर बगैर छुट्टी के गायब नहीं हो। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले प्रत्येक रविवार को लगाए जा रहे हैं, जिसमें अब तक दो सप्ताह में 5132 मरीजों को देखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसे में गायब रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत सबसे कम मरीज पाए जाने पर बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को चेतावनी दी है। साथ ही योेजना के दायरे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। दिव्यांगों के आठ हजार फॉर्म आए हैं जिसमें से अभी तक दो हजार फॉर्म का सत्यापन होने के बाद उनका यूआईडी जारी हो चुका है। छह हजार का सत्यापन नहीं होने पाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डॉक्टर भुजवीर को कार्यशैली में सुधार करने के निर्देश दिए। बीएसए को आयरन की गोलियों के प्रति सचेत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो