भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच इस मंदिर की बढ़ाई की सुरक्षा, ये है वजह, देखें वीडियो
बागपत में कांवड़ मेले को लेकर डीएम और एसपी कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं।

बागपत। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर जहां देश भर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी मांग उठ रही है। वहीं बागपत जिलाधिकारी ने जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, बागपत में कांवड़ मेले को लेकर डीएम और एसपी कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लड़कियों की हत्या कर रेप करता था ये नरपिशाच, अब मिली ऐसी 'खौफनाक' सजा
पुरामहादेव स्थित परशुरामेश्वर मंदिर में लाखों कावड़ियां भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होती है, जिसको मध्यनजर रखते हुए कांवड़ मेले में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे निगरानी की जा रही है। पूरा मेले में 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है।
यह भी पढ़ें : जिस कॉलेज से की पढ़ाई वहीं दी गई अंतिम विदाई, विनोद ने कहा था- शाम को आराम से बच्चों से करुंगा बात
पुलिस अधीक्षक शेलेष कुमार का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए 2 एएसपी, 6 सीओ, 15 इंस्पेक्टर ,125 सब-इंस्पेक्टर ,400 आरक्षी, 80 महिला कांस्टेबल, 350 होमगार्ड, बाड़ राहत पीएससी 1 प्लाटून, 2 बंम डिस्पोजल टीम, 5 कंपनी पीएससी की लगाई गई हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bagpat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज