scriptभारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच इस मंदिर की बढ़ाई की सुरक्षा, ये है वजह, देखें वीडियो | dm order for security of kanwar mela | Patrika News

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच इस मंदिर की बढ़ाई की सुरक्षा, ये है वजह, देखें वीडियो

locationबागपतPublished: Mar 03, 2019 05:22:03 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

बागपत में कांवड़ मेले को लेकर डीएम और एसपी कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं।

temple

भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच इस मंदिर की बढ़ाई की सुरक्षा, ये है बड़ी वजह, देखें वीडियो

बागपत। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर जहां देश भर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई की कड़ी मांग उठ रही है। वहीं बागपत जिलाधिकारी ने जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, बागपत में कांवड़ मेले को लेकर डीएम और एसपी कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

लड़कियों की हत्या कर रेप करता था ये नरपिशाच, अब मिली ऐसी ‘खौफनाक’ सजा

पुरामहादेव स्थित परशुरामेश्वर मंदिर में लाखों कावड़ियां भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होती है, जिसको मध्यनजर रखते हुए कांवड़ मेले में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे निगरानी की जा रही है। पूरा मेले में 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए है।
यह भी पढ़ें

जिस कॉलेज से की पढ़ाई वहीं दी गई अंतिम विदाई, विनोद ने कहा था- शाम को आराम से बच्चों से करुंगा बात

पुलिस अधीक्षक शेलेष कुमार का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए 2 एएसपी, 6 सीओ, 15 इंस्पेक्टर ,125 सब-इंस्पेक्टर ,400 आरक्षी, 80 महिला कांस्टेबल, 350 होमगार्ड, बाड़ राहत पीएससी 1 प्लाटून, 2 बंम डिस्पोजल टीम, 5 कंपनी पीएससी की लगाई गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो