scriptतैनाती मिलने के पहले ही दिन नशे में धुत सिपाही ने डाॅक्टर को दी एेसी धमकी, अधिकारियों ने कर दी बड़ी कार्रवार्इ- देखें वीडियो | drunk police constable suspended due to misbehaving with doctor | Patrika News

तैनाती मिलने के पहले ही दिन नशे में धुत सिपाही ने डाॅक्टर को दी एेसी धमकी, अधिकारियों ने कर दी बड़ी कार्रवार्इ- देखें वीडियो

locationबागपतPublished: Jan 14, 2019 02:13:40 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में लिया

news

तैनाती मिलने के पहले ही दिन नशे में धुत्त सिपाही ने डाॅक्टर को दी एेसी धमकी, अधिकारियों ने कर दी बड़ी कार्रवार्इ- देखें वीडियो

बागपत।यूपी के बागपत जिले में स्थित एक सिपाही को रमाला थाने पर पहले ही दिन तैनाती मिली थी। लेकिन उसने इसी दिन एेसा काम कर दिया।जिसके चलते थान पुलिस ने ही उसे हिरासत में ले लिया। दरअसल जिला अस्पताल में रविवार को दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराने पहुंचा रमाला थाना का सिपाही ने डॉक्टर को गोली मारने की धमकी दे दी।डाॅक्टर का आरोप है कि सिपाही शराब के नशे में अस्पताल में पहुंचा और उसके साथ अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी देने लगा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आर्इ।उसके बाद सिपाही का मेडिकल कराया, जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।बाद में एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उसको सस्पेंड कर दिया।साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें

Video: बैंक डकैती आैर कैश वैन लूटने वाले ढार्इ लाख रुपये के इनामी बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नगदी व हथियार बरामद

पहले ही दिन थाने पर मिली थी तैनाती

जिला अस्पताल में तैनात डा. विजयप्रकाश ने आरोप लगाते हुए बताया कि रमाला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए थाने से सिपाही अशोक कुमार को भेजा गया था। रविवार सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मूलकॉपी सौंपने के लिए सिपाही को बुलाया गया। तो उसमें से शराब की बदबू आ रही थी। जिसने शराब का अत्याधिक सेवन कर रखा था और वह हरकते भी उल्टी सीधी कर रहा था। नशे में धुत सिपाही से मूलकॉपी खो जाने के डर से डाॅक्टर ने उसे काॅपी देने से मना कर दिया। इस पर सिपाही ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी और गोली मारकर मौत के घाट उतारने की भी धमकी दी। बीच-बचाव कराने आए फार्मासिस्ट सबरेज व अन्य कर्मियों को भी गाली दी गई। शव के साथ आए लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही का कराया टेस्ट

जिसके बाद मामले की सूचना डायल 100 पर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने सिपाही अशोक कुमार को कोतवाली पहुंचाया। जहां डाॅक्टरी के बाद एसपी शैलेष कुमार पांडेय ने सिपाही को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई सिपाही शराब पीकर किसी भी तरह की हरकत करेगा। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बता दें कि सिपाही अशोक कुमार कई महीने से पुलिस लाइन में तैनात था। जिसे एक दिन पहले ही रमाला थाने में तैनाती मिली थी। लेकिन उसने तैनाती मिलने के बाद ही शराब पीकर यह कांड कर दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो