Baghpat crime: लाइनमैन के बेटे को घर से बुलाकर सीने पर किए चाकू से वार उतार दिया मौत के घाट, शव सड़क पर फेंका
बागपतPublished: Jul 30, 2023 08:29:16 pm
Baghpat crime: बागपत में बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन के बेटे की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या का दी गई। इसके बाद उसका शव सड़क पर फेंक दिया। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है।


लाइनमैन के बेटे को घर से बुलाकर सीने पर किए चाकू से वार उतार दिया मौत के घाट
Baghpat crime: आज रविवार को बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के कोताना गांव में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक की हत्या की सूचना पर सीओ बडौत सविरत्न गौतम मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार की मांग की है। बडौत थाना क्षेत्र के गांव कोताना निवासी अब्बास शबगा गांव के बिजलीघर पर लाइनमैन है। आज रविवार शाम दो बाइकों पर सवार चार युवक उसके घर पहुंचे और उसके छोटे बेटे अनस को अपने साथ ले गए। इसके बाद खेडी प्रधान गांव जाने वाली सड़क पर अनस की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। सड़क से गुजर रहे लोगों ने शव को पड़ा देखा तो उसकी पहचान अनस के रूप में करके इसकी सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी।