script

Baghpat: बाहर से कमरों का लगा हुआ था ताला और छुपे हुए थे जमाती

locationबागपतPublished: Apr 04, 2020 11:47:52 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. घर में छुपे हुए मिले आठ जमाती . चिकित्सकों ने सभी की जांच. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कराया क्वारंटाइन

jamat.jpeg
बागपत। निजामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल हुए 8 लोग एक घर में छुपे हुए थे। परिजनों ने उन्हें कमरों मे छुपाकर घर के बाहर ताला लटका दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरों के ताले खुलवाएं और चौकी ले गई। आए। सीएचसी की चिकित्सक टीम ने उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच की है। उन्हें घरों में ही आइसोलेशन कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Meerut: लॉकडाउन के दौरान कंट्रोल रूम में सबसे ज्यादा शिकायतें भोजन और राशन की, इतने लोगों तक पहुंची मदद

खेकड़ा की शेखान और लाइन पार बस्ती के काफी मुस्लिम युवक दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में जमात में शामिल हुए थे। लाॅकडाउन के बाद ये गुरूवार की शाम चुपके से खेकड़ा पहुंचे। परिजनों ने उन्हें मकानों में छुपा लिया। बाहर से उनके कमरों पर ताले भी लटका दिए। पडोसियों की सूचना पर बुधवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी जांच के लिए पहुंची, लेकिन परिजनों ने उनके घरों पर होने से मना कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को बुलवाया और फिर उन कमरों के ताले खुलवाए।
सीएचसी की मेडिकल टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की है। सभी जमातियों को वारंटीन अवधि को पूरा होने तक सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। उनको घर में रहकर 14 दिन का समय पूरा करने की आवश्यक जानकारी दी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो