scriptHusband gave triple talaq to wife by making obscene video of her in baghpat | Baghpat news: पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, तीन तलाक दिया; पीड़िता ने मांगा न्याय | Patrika News

Baghpat news: पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल, तीन तलाक दिया; पीड़िता ने मांगा न्याय

locationबागपतPublished: Oct 12, 2023 01:38:25 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Baghpat News : बागपत के खेकड़ा में दहेज में रुपए नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद तीन तलाक भी दिया।

baghpat news
बागपत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शुरू की जांच।
Baghpat News : जनपद बागपत के खेकड़ा कस्बे में मनमाफिक दहेज नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गुपचुप तरीके से अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने तक ही सीमित नहीं रहा। उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक भी दे दिया। बेचारी तीन तलाक की पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। थाने पहुंची तीन तलाक पीड़िता ने बताया कि खेकड़ा उसका निकाह हुआ है। उसका पति दहेज में दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। 2 लाख रुपए नहीं देने पर पति ने पहले उसका अश्लील वीडियो बना लिया इसके बाद फोटो खींचकर वायरल कर दिए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.