दहेज में मांगे 40 लाख रुपये
शादी करने के लिए दारोगा के परिजनों ने दहेज में 40 लाख रुपये की मांग की। असमर्थता जताने पर शादी के लिए तैयार नहीं हुए। दारोगा द्वारा शारीरिक संबंध बनाने पर वह गर्भवती हो गई थी। इज्जत का हवाला देकर और परिजनों को शादी के लिए तैयार करने का झांसा देकर दारोगा ने उनका गर्भपात करा दिया था। उसके बावजूद दारोगा शारीरिक संबंध बनाता रहा। मजबूर होकर बागपत के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अफसर से शिकायत की थी।
युवती का कहना है कि उसके बाद दारोगा ने आठ अप्रैल 2021 को अलीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में शादी करके नोएडा के एक हास्टल में छोड़ दिया था। भरोसा दिया था कि बहन की छह माह में शादी करने के बाद उनको अपने घर पर लेकर जाएगे। गत 22 अप्रैल को दारोगा की दादी की मृत्यु होने पर ससुराल पहुंची। आरोप है कि वहां पर आरोपी देवर और बहनोई ने उनके साथ छेड़छाड़ की। ससुरालियों ने मारपीट कर दुपट्टे से फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया। शिकारपुर थाना पुलिस ने किसी तरह वहां से उसे निकाला, लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 26 अप्रैल को दारोगा पति से मिलने बागपत में तैनाती स्थान पर पहुंची, जहां पर दारोगा पति ने गाली-गलौज कर उनको अपने साथ रखने से इंकार कर दिया।