script

बजट को लेकर जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार को घेरा, दिया बड़ा बयान

locationबागपतPublished: Feb 04, 2020 02:10:33 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

– उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बार-बार गोली चल रही है और उस पर राजनीति की जा रही है
– चुनाव के समय में माहौल बिगड़ाने के लिए भाजपा के छोटे से लेकर बडे़ नेता मैदान में उतर आते है

img-20200203-wa0018.jpg

,,

बागपत. जयंत चौधरी सोमवार को नगर के रायल स्टेप विवाह मंडप में रालोद नेता सुरेश मलिक के यहां शादी समारोह में आए थे। इस दौरान पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में बार-बार गोली चल रही है और उस पर राजनीति की जा रही है। अक्सर देखा गया है कि चुनाव के समय में माहौल बिगड़ाने के लिए भाजपा के छोटे से लेकर बडे़ नेता मैदान में उतर आते है । दिल्ली के चुनाव में इस बार खुलकर ये हो रहा है। भाजपा सरकार किसानों की आय दो गुनी करने की बात कर रही है। बजट से किसानों को उम्मीद थी कि सरकार उनका ध्यान रखेगी,लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
बजट में कृषि क्षेत्र के आवंटित बजट को घटा दिया। एफसीआई का बजट घटा दिया। एफसीआई का बजट घटाने का सीधा प्रभाव मंडियों व किसानों पर पडे़गा। किसानों को छह हजार प्रति वर्ष देने की घोषण भाजपा ने की थी। इस योजना में पंजीकरण इतनी धीमी है कि ज्यादतर किसानों को दो हजार से अधिक नहीं मिला है। उसका बजट भी सरकार ने घटा दिया है। मनरेगा योजना का बजट घटा दिया। सिकिल इंडिया का बजट घटा दिया। 1962 के युद्ध के बाद न्युन्तम स्तर पर रक्षा बजट है। अगर आज जीडीपी की तुलना में देखेंगे 1.5 प्रतिशत जीडीपी रक्षा बजट को दिया है। ऐसे में आर्मी के जवानों का सम्मान कैसे होगा। उन्हें समय पर सेलरी कैसे मिल पाएगी। 15 लाख कमाने वाले लोगों को छूट दे दी,लेकिन जो किसान सारा दिन भूखा प्यासा रहकर खेत में काम करता है। उसके लिए कुछ नहीं किया।

ट्रेंडिंग वीडियो