scriptगौशाला का निरीक्षण करने पहुंची टीम, डीएम ने मांगी रिपोर्ट | officers check cow shelter home | Patrika News

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची टीम, डीएम ने मांगी रिपोर्ट

locationबागपतPublished: Jan 23, 2020 04:21:53 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. गौशालाओं में गौवंश के संरक्षण के लिए शासन की तरफ से दिया जाता है अनुदान . आचार्य विद्यासागर पशु संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण. सुविधाओं, पशुओं के रखरखाव, पशु में होने वाली बीमारियों आदि की जांच की
 

gau.png
बागपत। बड़ौत तहसील स्थित आचार्य विद्यासागर पशु संरक्षण केंद्र का डीएम के निर्देश पर बुधवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। टीम ने गौशाला को मिले अनुदान, सुविधाओं, पशुओं के रखरखाव, पशु में बीमारी को लेकर जांच कर रिपोर्ट तैयार की।
दरअसल, शासन ने सभी गौशालाओं की जांच पड़ताल की जा रही है। शासन की तरफ से हर साल गौशालाओं में गोवंश के रख-रखाव के लिए अनुदान दिया जा रहा है। शासन से मिलने वाली धनराशि से गौशालाओं में क्या किया जा रहा है, इसकी जांच करने के लिए टीम पहुंची है।
यह भी पढ़ें

बंद कमरे में अंगीठी जलाना फिर बना जानलेवा, इलाज के दौरान छात्र की मौत

बता दें कि डीएम को निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए है। डीएम शकुंतला गौतम ने निर्देश पर एक टीम ने जांच की। साथ ही जल्द ही रिपोर्ट तैयार मांगी है। इस दौरान उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी खुशीराम, खंड विकास अधिकारी राहुल कुमार, तेजपाल सिंह शामिल रहे।
CAA को लेकर विपक्ष पर जमकर बरसे राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक, बोले—लोगों मेंं जहर भर रहे नेता
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो