scriptकब्र से बाहर निकलकर जब बच्चे ने खोला अपनी मौत का राज तो डॉक्भीटर भी रह गए हक्के-बक्के | police arrested a killer of child in Bagpat | Patrika News

कब्र से बाहर निकलकर जब बच्चे ने खोला अपनी मौत का राज तो डॉक्भीटर भी रह गए हक्के-बक्के

locationबागपतPublished: May 18, 2019 10:47:42 am

Submitted by:

Iftekhar

पारिवारिक रंजिश में बच्चे को मौत के घाट उतारने वाला गिरफ्तार
गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस ने आरोपी हैवान को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rural raging not a doctor in hospital

Rural raging not a doctor in hospital

बागपत. कोतवाली पुलिस ने चार दिन पहले गांव सरूरपुर कला में हुई बालक की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि थप्पड़ मारने के विरोध में बच्चे ने आरोपी के ऊपर पत्थर उठाकर फेंक दिया था। इससे नाराज होकर आरोपी ने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को दूसरी मंजिल पर ले जाकर चुन्नी से फांसी लगाकर चैखट पर लटका दिया।

पवित्र रमजान के दूसरे जुमे की नमाज में पहले रो-रोकर मांगी अपने गुनाहों की माफी, फिर की बारिश की दुआ, इसके बाद जो हुआ…

मामले का खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने चालान कर आरोपी को जेल भेज दिया है। एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर कला में पिछले सोमवार को ईश्वर के सात वर्षीय पुत्र का शव मकान में दूसरी मंजिल पर चैखट पर फांसी पर लटका मिला था।

यह भी पढ़ें: दो बदमाश ट्रक लूटने का कर रहे थे प्रयास, तभी ड्राइवर ने कर दिया…

परिजनों ने बिना पीएम कराए ही शव को जमीन में दबा दिया था। बाद में परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। परिजनों की मांग के बाद डीएम के आदेश पर शव को गड्ढ़े से निकालकर शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में बच्चे की मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद बच्चे के पिता ने गांव के ही अभिषेक पुत्र बलवान को नामजद कराते हुए कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें- वर्दी के रौब में सीएनजी पंप के कर्मचारियों के साथ गुंडागर्दी करने वाला दरोगा निलंबित

बच्चे के पिता के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते उसने बच्चे की हत्या की है। पुलिस ने शुक्रवार को गांव में ही बल्लम गेट के पास से आरोपी को दबोच लिया और कोतवाली लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरापी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Dr
dr
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो