scriptचुनाव लड़ने के लिए जेल में बंद बदमाश ने ऐसे करा दी इस नेता की हत्या, पुलिस ने खोला राज- देखें वीडियाे | police revealed murder case and arrested 4 criminals in bagpat | Patrika News

चुनाव लड़ने के लिए जेल में बंद बदमाश ने ऐसे करा दी इस नेता की हत्या, पुलिस ने खोला राज- देखें वीडियाे

locationबागपतPublished: Oct 13, 2019 06:58:30 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

 
Highlights

गोलियों से भूनकर की गई थी शख्स की हत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर भी लूटी थी
पुलिस ने मामले में किया चौंकाने वाला खुलासा
जेल में बंद बदमाश ने सुपारी देकर कराई थी हत्या

बागपत। जिले में हुई पूर्व प्रधान की हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। (Day LiGHT) दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात को अंजाम जेल में बंद हत्या के एक आरोपी ने दिलवाया था। उसने यह हत्या मामले में गवाह और (ELECTION) चुनाव लडऩे के लिए रास्ते से हटाने के लिए जेल में ही (Planning) साजिश रची थी। और उसके 4 साथियों ने ही दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल असलाह , मोटरसाइकिल व लूटी गई रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है और पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है

 

 

दिन दहाड़े की गई थी पूर्व प्रधान की हत्या

मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है। यहां धनोरा सिल्वरनगर गांव में 20 अगस्त को दिनदहाड़े पूर्व प्रधान ऋषि प्रताप राणा की अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ के बाद कुछ नाम सामने आए तो पुलिस वारदात का खुलासा करने के प्रयास में जुटी थी। इसी कड़ी में आज बागपत जिले की बिनोली थाना पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी। जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आशीष बागपत , मोनू शामली , सुमित गाजियाबाद को मेरठ बडौत रोड के पास एक मंडप से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मृतक से लूटी गई रिवॉल्वर , एक पिस्टल , तीन तमंचे मय कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। फिलहाल पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।

जेल में बंद बदमाश ने चुनाव लडऩे के लिए कराई थी हत्या

वही पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हत्या की ये वारदात करने की पूरी साजिश जेल में बंद धनोरा सिल्वर नगर के ही रहने वाले सोहनवीर सिंह ने रची थी। क्योंकि सोहनवीर उसका पिता थानसिंह व उसका भाई सुनील गांव में ही 2016 में हुई देवी सिंह नाम के एक बुजुर्ग की हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में बागपत जेल में बन्द है। ओर उसी हत्या के मामले में ऋषि प्रताप राणा गवाह था। इसके साथ ही सोहनवीर को ग्राम प्रधानी का चुनाव लडऩा था, लेकिन मृतक ऋषि उसके सामने चुनावो में खड़ा होता। इसलिए आरोपी ने पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रच दी। आरोपी सोहनवीर की जेल में चार युवकों आशीष , मोनू , सुमित और सुमित जाट से मुलाकात हुई थी और वही पर उसने हत्या की सुपारी देकर पूरी साजिश रची थी। आरोपियों ने जेल से छूटते ही 20 अगस्त को पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो