scriptअचानक कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठ गये राजस्व अधिकारी, सरकार को दी ये चेतावनी | revenue department officers protest and sit on dm office in bagpat | Patrika News
बागपत

अचानक कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठ गये राजस्व अधिकारी, सरकार को दी ये चेतावनी

Highlights

भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे राजस्व अधिकारी और कर्मचारी
राजस्व में चकबंदी विभाग विलय पर जताया विरोध
मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बागपतOct 10, 2019 / 07:06 pm

Nitin Sharma

10bagh1.jpg

बागपत। उत्तर प्रदेश राजस्व संघ के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने राजस्व विभाग में चकबंदी विभाग का विलय करने पर आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि यदि विलय किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपकर ऐसे कदम न उठाने की गुहार लगाई।

सिपाही के प्रेम संबंध में युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस- देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश राजस्व संघ के बैनर तले गुरूवार को अधिकारी व कर्मचारियों कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां सभी ने जमीन पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व विभाग में चकबंदी विभाग का विलय व कर्मचारियों की प्रति नियुक्ति का विरोध करेंगे और इसको सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चकबंदी विलय, अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन उच्चीकरण, पदोन्नति करने सहित आदि मांगों को लेकर प्रदेश भर में धरना दिया। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तो वह आंदोलन करेंगे। वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाले है। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष तहसीलदार प्रसुन्न कश्यप, संयोजक नायब तहसीलदार देवेन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री राजकुमार, यदुवंश कुमार, लोकेश कुमार, काजल, सतीश, यज्ञदत्त शर्मा, विवेक शर्मा, सूर्यप्रताप सिंह, रोहित तोमर, धर्मेन्द कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Bagpat / अचानक कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठ गये राजस्व अधिकारी, सरकार को दी ये चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो