बागपत

Baghpat: Facebook पर वायरल हुई यह वीडियो तो तलाश में जुटी पुलिस

Highlights

Baghpat में एक बार फिर वायरल हुई फायरिंग की वीडियो
तीन युवकों ने अवैध हथियारों से की अंधाधुंध फायरिंग
Baghpat SP के आदेश के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा

बागपतNov 11, 2019 / 03:16 pm

sharad asthana

बागपत। जनपद में एक बार फिर फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो (Viral Video) में छत पर खड़े तीन युवक अवैध हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। युवकों के हथियारों और कारतूस के साथ फोटो भी वायरल हो रहे हैं। फिलहाल बागपत एसपी (Baghpat SP) के आदेश के बाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हथियारों को बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें

Baghpat: डरे-सहमे व्‍यापारियों ने पुलिस से की यह मांग

बिनाैली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है वीडियो

दरअसल, वायरल वीडियो थाना बिनौली क्षेत्र के सिरसली गांव की बताई जा रही है। वीडियो और फोटो पिछले कई दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। फेसबुक (Facebook) पर रोबिन तोमर नाम के युवक के पेज पर से वीडियो और फोटो वायरल हुई है। इनमें युवक हथियार लेकर जमकर फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने एक युवक रोबिन तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हथियारों को बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें

एजेंसी के अलर्ट के बाद सड़क पर उतरे DM और SSP, मेट्रो से लेकर बस स्टैंड तक का लिया जायजा- देखें वीडियो

अब तक बरामद नहीं हुए हैं हथियार

हालांकि, गिरफ्तारी के कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस न तो हथियार बरामद कर पाई है और न ही अभी तक दूसरे साथियों की तलाश कर पाई है। एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उनकी पहचान कर जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Home / Bagpat / Baghpat: Facebook पर वायरल हुई यह वीडियो तो तलाश में जुटी पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.