जनपद में रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव में पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पति ने प्रेमी की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। थाना क्षेत्र के एक गांव में पति के खेत पर जाने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। खेत पर गया पति किसी काम से अचानक घर लौट आया और उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पति ने अपने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
वहीं, थाना प्रभारी एनएस सिरोही ने बताया कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसमें युवक ही पड़ोस के घर में गया था। जिसे महिला के पति ने पकड़ लिया। इस मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण की गांव में चर्चा है। पीडित युवक ने अपने ससुरालियों को भी इसकी जानकारी दी और उनको घर बुला लिया। पीडित युवक का कहना है कि वह अब पत्नी को अपने साथ नहीं रखेगा। लेकिन महिला के परिजनों ने पीडित युवक को समझाबुझाकर मना लिया।