Mission Shakti Baghpat News: शक्ति पर्व शारदीय नवरात्र पर महिला सशक्तिकरण रैली निकाल बेटियों का बढ़ाया आत्मविश्वास
बागपतPublished: Oct 15, 2023 11:50:31 am
Mission Shakti in Baghpat: शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति के चौथे चरण में बागपत में महिला सशक्तिकरण रैली निकालकर बेटियों का आत्मविश्वास बढाया। मिशन शक्ति रैली में बड़ी संख्या में युवा और जनसाधारण ने भाग लिया।


मिशन शक्ति के अंतगर्त रैली में शामिल अधिकारी और बागपत शहर के लोग।
Mission Shakti in Baghpat: बागपत में शक्ति पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर सबल नारी- प्रगति हमारी, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन अभियान के चौथे चरण के अंतर्गत आज राज्य मंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत से महिला सशक्तिकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना किया।