ना बुलेट मिली और ना दुल्हन, पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी फिर भी लड़की ने शादी से किया इंकार
बागपतPublished: Feb 23, 2023 02:17:06 pm
दहेजलोभी युवक को बुलेट मांगना भारी पड़ गया। युवती ने शादी से मना कर दिया। पंचायत में युवक ने कान पकड़कर मांफी मांगी।


दोनों परिवारों ने लौटाया एक-दूसरे का शादी का सामान।
शादी के 2 दिन पहले एक युवक ने होने वाली ससुराल फोन कर बुलेट की मांग रख दी। उसने धमकी दी कि मांग पूरी न करने पर शादी नहीं करेगा। इस बीच लड़के के परिजन लड़की के घर तक पहुंचे और कहा कि उन्हें बेटे की हरकत के बारे में जानकारी नहीं थी।