scriptyoung man asked for bullet in dowry then girl refused to marry In Baghpat | ना बुलेट मिली और ना दुल्हन, पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी फिर भी लड़की ने शादी से किया इंकार | Patrika News

ना बुलेट मिली और ना दुल्हन, पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी फिर भी लड़की ने शादी से किया इंकार

locationबागपतPublished: Feb 23, 2023 02:17:06 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

दहेजलोभी युवक को बुलेट मांगना भारी पड़ गया। युवती ने शादी से मना कर दिया। पंचायत में युवक ने कान पकड़कर मांफी मांगी।

ना बुलेट मिली और ना दुल्हन, पंचायत में कान पकड़कर मांगी माफी फिर भी लड़की ने शादी से किया इंकार
दोनों परिवारों ने लौटाया एक-दूसरे का शादी का सामान।
शादी के 2 दिन पहले एक युवक ने होने वाली ससुराल फोन कर बुलेट की मांग रख दी। उसने धमकी दी कि मांग पूरी न करने पर शादी नहीं करेगा। इस बीच लड़के के परिजन लड़की के घर तक पहुंचे और कहा कि उन्हें बेटे की हरकत के बारे में जानकारी नहीं थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.