script49 ग्राम पंचायतों में 439 सरपंच प्रत्याशी मैदान में | 439 Sarpanch candidates in 49 Gram Panchayats | Patrika News

49 ग्राम पंचायतों में 439 सरपंच प्रत्याशी मैदान में

locationबगरूPublished: Jan 15, 2020 11:33:50 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

- नाम वापसी के बाद मंगलवार देर रात 1 बजे गोविंदगढ़ पंचायत समिति की तस्वीर साफ-  इटावा भोपजी व जयसिंहपुरा में अब आमने-सामने की टक्कर

49 ग्राम पंचायतों में 439 सरपंच प्रत्याशी मैदान में

49 ग्राम पंचायतों में 439 सरपंच प्रत्याशी मैदान में

गोविंदगढ़. गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों के लिए 22 जनवरी को चुनाव होंगे। मंगलवार को नाम वापसी के बाद उपखंड अधिकारी की ओर से देर रात जारी की गई सूची के अनुसार गोविंदगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच पद के लिए 679 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को नामांकन जांच में 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अयोग्य पाए गए, वहीं 225 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। अब गोविंदगढ़ पंचायत समिति की 49 ग्राम पंचायतों के लिए 439 सरपंच प्रत्याशी मैदान में है। वहीं 607 वार्ड में 180 वार्डपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब 1122 वार्डपंच चुनाव मैदान में बचे हैं। इधर, ग्राम पंचायत इटावा भोपजी व गजसिंहपुरा में सरपंच पद के दो-दो प्रत्याशी होने के कारण दोनों ग्राम पंचायतों में आमने-सामने की टक्कर होगी।
यहां सरपंच प्रत्याशी का नामांकन रद्द
ग्राम पंचायत किशनपुरा में एक, नांगल कला में एक, विमलपुरा में एक, डोला का बास में एक, कालाडेरा में एक, उदयपुरिया में दो, हाथनोदा में एक, सामोद में एक, मोरीजा में तीन, अणतपुरा जैतपुरा में एक, नांगल कला में एक व नांगल भराड़ा में दो सरपंच प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए।
चुनाव प्रचार के लिए मिला समय
सरपंच के चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन का उपयोग होने जा रहा है जिसके चलते चुनाव आयोग ने 8 दिन पूर्व ही प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए। जबकि पूर्व में हुए सरपंच व पंच चुनाव में प्रत्याशियों को कुछ घंटों पूर्व ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाता था। जिसके चलते उन्हें प्रचार प्रसार का पर्याप्त समय नहीं मिलता था। सरपंच व पंच के चुनाव में पहली बार हाईटेक चुनाव प्रचार किया जा रहा है। सरपंच व पंच प्रत्याशी व्हाट्सएप व फेसबुक पर अपना चुनावी घोषणा पत्र डालते हुए मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच प्रत्याशी

नांगल गोविंद 07
किशनपुरा 15
आष्टी कला 05
भूतेड़ा 09
गुढलिया 09
ढोढसर 13
सिंगोद कला 09
सिंगोद खुर्द 03
इटावा भोपजी 02
धोबलाई 07
नांगल कला 07
गोविंदगढ़ 16
मलिकपुर 10
सांदरसर 10
नृसिंहपुरा 09
विमलपुरा 09
आलीसर 14
हस्तेड़ा 08
मंडा भिंडा 05
डोला का बास 07
घिनोई 11
कालाडेरा 09
जयसिंहपुरा 02
टांकरड़ा 13
लोहरवाड़ा 11
अनंतपुरा चि. 07
उदयपुरिया 11
हाड़ौता 11
हाथनोदा 04
महार कला 12
कानपुरा 08
जाटावाली 07
विजयसिंहपुरा 11
कुशलपुरा 15
फतेहपुरा 08
सामोद 08
मोरीजा 15
जैतपुरा 07
अणतपुरा जै. 14
चीथवाड़ी 11
खेजरोली 10
निन्दौला 06
नांगल कोजू 07
कंवरपुरा 07
तिगरिया 11
निवाणा 07
देवथला 08
अमरपुरा 05
नांगल भरडा 11
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो