scriptबैंककर्मी सहित 90 वर्षीय वृद्ध निकाला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप | 90-year-old aged corona positive, including bank worker, stirred up | Patrika News

बैंककर्मी सहित 90 वर्षीय वृद्ध निकाला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

locationबगरूPublished: Jul 09, 2020 10:59:05 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

अंचल में फिर से कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति है। दोनों जगह प्रशासन ने सुरक्षा के लिए इलाकों को सेनेटाइज करवा कर परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया है। इधर एक दिन पहले मिले कपड़ा व्यापारी के घर के आसपास आशा ने सर्वे किया है।

बैंककर्मी सहित 90 वर्षीय वृद्ध निकाला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अंचल में फिर से कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप की स्थिति है। दोनों जगह प्रशासन ने सुरक्षा के लिए इलाकों को सेनेटाइज करवा कर परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया है। इधर एक दिन पहले मिले कपड़ा व्यापारी के घर के आसपास आशा ने सर्वे किया है।

जयपुर/मानपुरा-माचैड़ी. कस्बे स्थित रूंडल रोड पर दुसादों की ढाणी का एक युवक प्राइवेट बैंक में कार्य करने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला। युवक को निम्स अस्पताल में कोविड-19 सेंटर भिजवाया है।
आमेर ब्लॉक सीएमएचओ मुकेश बैरवा ने बताया कि युवक जयपुर लाल कोठी स्थित प्राइवेट बैंक में कार्य करता है। वहां का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। चिकित्सा टीम ने 7 जुलाई को कर्मचारियों सहित युवक का महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में रैंडम सैंपल लिया था। गुरुवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। चिकित्सक टीम ने तुरंत युवक के परिजनों को होम आइसोलेट किया और युवक के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगालना शुरू की। इसके अलावा युवक को 108 एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल कोविड सेंटर भिजवाया। मानपुरा चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय गोयल, रूंडल स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. हरीश कौशिक, राजेश लांबा, नरेश एएनएम सुशीला डीग्वाल मौजूद रहे। मानपुरा चौकी प्रभारी बबरू भान यादव ने ढाणी को सील कर आने जाने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी है।

 

कोरोना पॉजिटिव कपड़ा व्यापारी के मोहल्ले में सर्वे
चौमूं. नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 11 में चौपड़ के पास पटवारियों के मोहल्ले में कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस ने गली सील कर दी है। गुरुवार को मोहल्ले में आशाओं ने दिनभर सर्वे किया। शुक्रवार को व्यापारी के संपर्क में आए परिजनों, दुकानदारों एवं अन्य लोगों के नमूने लिए जाएंगे।
बता दें, चौपड़ में पटवारियों के मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय कपड़ा व्यापारी के पॉजिटिव आने के बाद मोहल्ले के लोगों एवं चौपड़ के दुकानदारों में खलबली है। हालांकि चिकित्सा टीम ने परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया है। पुलिस ने मकान के आसपास का क्षेत्र सील कर दिया है। रैपिड रेस्पॉन्स टीम सदस्यों ने उसके संपर्क में आए लोगों की सूची बना ली है। टीम प्रभारी डॉ. सुरेश जांगिड़ ने बताया है कि परिजनों व संपर्क में आए लोगों के नमूने शुक्रवार को लेंगे।

 

90 घरों में गईं आशाएं
व्यापारी के घर के आस-पास क्षेत्र के 90 मकानों में आशा सहयोगिनी गीता मीणा, सपना पाराशर, समता, गीता रैगर, सीमा देवी, मनीषा ने सर्वे किया। उन्होंने लोगों से बीमार लोगों, बाहर से आने वालों की जानकारी ली। साथ ही लोगों से घरों में रहने, बिना मास्क के बाहर नहीं निकलने व दो गज की दूरी बनाने का आग्रह किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो