मरी मुर्गियों को जिस कुई में डालता, उसी में पत्नी की हत्या कर शव डाला
बगरूPublished: Apr 30, 2022 10:32:33 pm
आठ दिन पहले की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पोल्ट्री फार्म संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया


मरी मुर्गियों को जिस कुई में डालता, उसी में पत्नी की हत्या कर शव डाला
जयपुर. कालवाड़ के समीप हिंगोनिया गांव में करणसर रोड स्थित झुरी की ढाणी में पोल्ट्री फार्म संचालक ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव 30 फीट गहरी कुई में डाल दिया। आठ दिन बाद शनिवार को वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना हिंगोनियां चौकी पुलिस को दी। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतका का शव बाहर निकाला। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।