...और खुद को गोलियों से भून डाला
5 दिन पूर्व की थी हत्या

कोटपूतली. बानसूर में युवक की हत्या के एक आरोपी ने पकड़े जाने के डर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार हरसौरा थाने के गांव हरनाथ की ढाणी में महिपाल गुर्जर पुत्र रामफ ल गुर्जर निवासी छिंड थाना हरसोरा जो 5 दिन पूर्व संजय यादव की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी था। उसने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर एफ एसएल टीम सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस ने बानसूर मोर्चरी से मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया है। मामले में हत्या के दो आरोपी मोरसिंह गुर्जर एवं विक्रम गुर्जर ने भी हरसोरा थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
यह था मामला
बानसूर थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव में 21 जुलाई की देर शाम को अज्ञात बदमाशों ने उछपुर निवासी संजय यादव को गोली मार घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए कोटपूतली अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफ र कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में संजय यादव के भाई ने 5 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
अब पाइए अपने शहर ( Bagru News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज