जानकारी के मुताबिक निवारू में यूको बैंक परिसर में लगे एटीएम लूटने आए बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा और उसके बाद एटीएम कक्ष में घुसकर कटर से एटीएम के कैश बॉक्स को काटने का प्रयास किया। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग दामोदर महर्षि ने जब एटीएम में संदिग्धों को देखा तो उन्होंने पास रहने वाले श्याम सिंह को सूचना दी। दोनों ने मिलकर एटीएम लुटेरों को ललकारा तो एक बदमाश को दबोच लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। बदमाश को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर करधनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश का गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बैंक प्रबंधक अंजली कुशवाहा निवासी संतोष विहार कॉलोनी, ख्वासजी का बाग फटक मुरलीपुरा ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया। प्रबंधक अंजली कुशवाहा ने बताया कि एटीएम में 2 लाख 80 हजार रुपए थे जो लुटने से बच गए। एटीएम से कैश लूटने के प्रयास की वारदात करने वाले बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं, पुलिस फुटेज के आधार पर फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है।
बदमाशों की बाइक जब्त निवारू रोड यूको बैंक में एटीएम लूटने के प्रयास करने वाले बदमाश अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया। वारदात के दौरान यूको बैंक के चैनल गेट पर लगे ताले को भी बदमाशों ने तोड़कर बैंक में भी घुसने का प्रयास किया। गौरतलब है कि निवारू और झोटवाड़ा के जिन दो एटीएम पर लूट के प्रयास का मामला हुआ है वहां सुरक्षा गार्ड नहीं थे।