scriptAccident : बजरी से भरे डंपर ने बुझा दिया चिराग, गुस्साए लोगों ने किया स्टेट हाइवे जाम | bajru dumper kills a scooty rider | Patrika News

Accident : बजरी से भरे डंपर ने बुझा दिया चिराग, गुस्साए लोगों ने किया स्टेट हाइवे जाम

locationबगरूPublished: Jul 07, 2020 12:00:39 am

Submitted by:

Kashyap Avasthi

पहाडिय़ा मोड़ पर हादसा : जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर लगी वाहनों की कतार

Accident : बजरी से भरे डंपर ने बुझा दिया चिराग, गुस्साए लोगों ने किया स्टेट हाइवे जाम

Accident : बजरी से भरे डंपर ने बुझा दिया चिराग, गुस्साए लोगों ने किया स्टेट हाइवे जाम

जयपुर. बेलगाम दौड़ते बजरी के वाहनों पर प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा। सड़कों पर दौड़ रहे ‘यमदूत आए दिन जिंदगियां रौंद रहे हैं। रविवार रात जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे स्थित पहाडिय़ा मोड़ पर बजरी से भरे डंपर ने एक स्कूटी सवार युवक को जान ले ली। डंपर ने यहां बाइक व स्कूटी को टक्कर मारी और निकल गया।

हादसे में स्कूटी सवार युवक ने देर रात जयपुर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि दो जने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार सुबह आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में मेगा हाइवे जाम कर हंगामा किया। साथ ही टक्कर मारने वाले डंपर चालक को पकडऩे की मांग की। जानकारी के मुताबिक रविवार रात स्कूटी सवार रेनवाल मांजी निवासी संजीव कुमार जैन अपने बेटे चिराग जैन (22) के साथ सांगानेर जा रहे थे। वहीं आगे बाइक पर बनवारी लाल निवासी चारणवाल अपनी बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान पहाडिय़ा मोड़ के पास बजरी से भरे डंपर ने स्कूटी व बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में देर रात चिराग ने दम तोड़ दिया। वहीं संजीव व बनवारी लाल गंभीर रूप से घायल हैं।

सोमवार सुबह युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग व व्यापारी लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए और मेगा हाइवे पर बैरिकेड्स लगाकर जाम कर दिया। करीब 20 मिनट तक विरोध-प्रदर्शन कर डंपर चालक को गिरफ्तार करने व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया। इससे पहले सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। व्यापारियों ने थानाधिकारी का घेराव कर गति अवरोधक की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो