script

11 हजार की लाइन से टकराया पक्षी और इन पर गिरी

locationबगरूPublished: Oct 19, 2020 08:51:43 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

कस्बे की स्वामिया की ढाणी में सोमवार सुबह 11 हजार की लाइन टूटने से खेत में चर रही चार भैंसों की मौत हो गई। ढाणीवासियों की सूचना पर जाटावाली कनिष्ठ अभियंता मनोज महावर, लाइनमैन, मानपुरा पुलिस चौकी प्रभारी बबरूभान यादव पहुंचे।

11 हजार की लाइन से टकराया पक्षी और इन पर गिरी

कस्बे की स्वामिया की ढाणी में सोमवार सुबह 11 हजार की लाइन टूटने से खेत में चर रही चार भैंसों की मौत हो गई। ढाणीवासियों की सूचना पर जाटावाली कनिष्ठ अभियंता मनोज महावर, लाइनमैन, मानपुरा पुलिस चौकी प्रभारी बबरूभान यादव पहुंचे।

जयपुर/मानपुरा माचैड़ी. कस्बे की स्वामिया की ढाणी में सोमवार सुबह 11 हजार की लाइन टूटने से खेत में चर रही चार भैंसों की मौत हो गई। ढाणीवासियों की सूचना पर जाटावाली कनिष्ठ अभियंता मनोज महावर, लाइनमैन, मानपुरा पुलिस चौकी प्रभारी बबरूभान यादव पहुंचे।
कनिष्ठ अभियंता मनोज महावर ने बताया कि पोल से जा रही इस लाइन से पक्षी के टकराने से ब्रैकेट बलास्ट होकर लाइन का तार टूटकर गिर गया। इस कारण खेत में चर रही नानकराम जाट व अमरचंद जाट की चार भैंसों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों नले आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेतों से गुजर रही लाइनों की समय पर मरमत नहीं होने से ऐसे हादसे हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि तार टूट जाने के बाद रीको विद्युत उपकेंद्र सूचना देने के बाद भी मशीन ट्रिप नहीं होने के कारण करंट दौड़ता रहा। सूचना के 20 मिनट बाद करंट बंद हुआ। गनीमत थी कि भैंस चराने लड़के लाइन के संपर्क में नहीं आए। वार्ड पंच बीएल शर्मा, आमेर किसान कमेटी के शंकर नटवाडिया, बाबूलाल खातोदिया, आमेर सेवादल अध्यक्ष कल्याणसहाय तंवर, कांग्रेस ब्लॉक महासचिव जितेंद्र गुर्जर, पूर्व वार्ड पंच कालू राम जाट ने उपकेंद्र में खराब मशीन व खेतों से गुजर रही लाइनों की मरम्मत मांग की है।
कनिष्ठ अभियंता मनोज महावर ने बताया कि घठवाड़ा फीडर की ओएपसी मशीन में खराबी हो रही है। शीघ्र खराब मशीन को बदला दिया जाएगा।

 

चलती कार का टायर फटा, साइड में चल रही बाइक से टकराई
राजावास. जयपुर-चौमूं राजमार्ग पर ग्रीन त्रिवेणी कट के पास राजमार्ग पर चल रही एक कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर बाइक वाली लाइन में चल रही बाइक से जा टकराई। इससे बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे में बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गए।
टाटियावास टोल पेट्रोलिंगकर्मी निखिल यादव ने बताया की तितरिया चाकसू निवासी गोकुलप्रसाद बागड़ा (50) काम से जयपुर से चौमूं की ओर जा रहा था कि बाइक के पास चल रही कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर बाइक में जा घुसी। इससे गोकुलप्रसाद गंभीर घायल हो गया। सूचना पर टाटियावास टोल एम्बुलेंस ने जयपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। चालक कार मौके पर ही खड़ी कर भाग गया। हादसे के बाद राजमार्ग पर भीड़ लग गई। हरमाड़ा पुलिस भी पहुंची।

ट्रेंडिंग वीडियो