scriptबोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से, थानों में पहुंचे पेपर | board exams paper in police custody | Patrika News

बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से, थानों में पहुंचे पेपर

locationबगरूPublished: Mar 05, 2019 11:44:37 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

47 केन्द्रों पर करीब 17 हजार बच्चें देंगे परीक्षा, दसवीं की 14 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं

board exams paper in police custody

बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से, थानों में पहुंचे पेपर

चौमूं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार को आए पेपरों को थानों में सुरक्षित रखवाया गया। वहीं परीक्षाएं नजदीक आने पर विद्यार्थी तैयारियों में जुट गए हैं। गुरुवार से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुरू होने वाली सीनियर सैकण्डरी स्कूल व 14 मार्च से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा में करीब 17 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी बनवारीलाल बुनकर ने बताया कि परीक्षा के सफल संचलन को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है। संबंधित नोडल प्रभारी संबंधित विद्यालयों में अपने काम में जुटे हुए है।
शिक्षा विभाग के अनुसार गोविन्दगढ़ पंचायत समिति व चौमूं क्षेत्र की 10वीं और 12वीं में 16938 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें से 12वीं कक्षा में 8919 एवं 10वीं में 8019 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रेल तक चलेंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रेल को पूर्ण होंगी। क्षेत्र में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 47 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें 9 निजी स्कूलों एवं 38 सरकारी विद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए फ र्नीचर की व्यवस्था, पानी, लाइट और शौचालय की व्यवस्था अलग से की गई है। इससे कोई विद्यार्थी परीक्षा में नकल करने के लिए कोई सामग्री नहीं लेकर आ सके। इस बार परीक्षा से पूर्व बच्चों जांच की जाएगी। इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
चार थानों में रखवाए पेपर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए चौमूं क्षेत्र के चार थानों में प्रश्न पत्र रखवाए गए हैं। इनमें चौमूं, कालाडेरा, गोविन्दगढ़ और सामोद थाना शामिल है। इन थानों में पेपर रखने के लिए विद्यालयों ने अपने स्तर पर अलमारियां रखकर सील किया गया है। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही परीक्षा कॉर्डिनेटर के सामने थाने में रखी अलमारी पर लगी सील हटाकर पेपर निकाले जाएंगे। इसके बाद वापस अलमारी के सील लगाकर पेपरों को सभी परीक्षा केन्द्रों में शिक्षक ले जाएंगे।

चौमूं में रखवाए इन केन्द्रों के पेपर
जानकारी के अनुसार चौमूं थाने में थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शहर समेत गांवों में स्थापित किए गए करीब 25 परीक्षा केन्द्रों के पेपर रखवाए गए हैं। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं, राजकीय माहेश्वरी माध्यमिक विद्यालय चौमूं, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खादीबाग चौमूं, आशा निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल चौमूं, टारगेट सीनियर सैकण्डरी स्कूल चौमूं, सरस्वती विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल चौमूं, एशियन सीनियर सैकण्डरी स्कूल राधास्वामी बाग चौमूं, रजनी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल चौमूं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राधास्वामी बाग चौमूं, महात्मा ज्योतिबा फुले सीनियर सैकण्डरी स्कूल चौमूं के अलावा सिरसली, उदयपुरिया, देवगुढ़ा, अंनतपुरा-जैतपुरा, हाड़ौता, जाहोता, ईशरावाला, मोरीजा, भोपावास समेत अन्य विद्यालयों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों के पेपर रखवाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो