scriptLOCKDOWN: जिले की सीमा सील, पुलिस का लगा जमावड़ा | Border seal of the district, police gathered | Patrika News

LOCKDOWN: जिले की सीमा सील, पुलिस का लगा जमावड़ा

locationबगरूPublished: Mar 31, 2020 10:38:27 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

– सघन जांच के बाद ही वाहनों को प्रवेश

LOCKDOWN: जिले की सीमा सील, पुलिस का लगा जमावड़ा

LOCKDOWN: जिले की सीमा सील, पुलिस का लगा जमावड़ा

गोविन्दगढ़. ग्राम ढोढसर के निकट जयपुर-सीकर जिले की बॉर्डर पर जयपुर जिले मेें आने वाले वाहनों को रोकने के लिए गोविन्दगढ़ थाना पुलिस जबकि जयपुर से सीकर की ओर जाने वालों को रोकने के लिए रींगस थाना पुलिस का जाप्ता लगा हुआ है। सघन जांच के बाद ही वाहनों को जिले की सीमाओं मेें प्रवेश दे रहे है । इसके साथ ही आईजी, ग्रामीण एसपी, सीओ, थानाधिकारी भी जिले की सीमा पर राउण्ड लगा रहे हैं। जांच के दौरान इमरजेंसी सेवा मेें लगे वाहनों, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पास एवं बीमार व्यक्तियों को ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। सीमा पर आने वाले राहगीरों को को शेल्टर हाउस भेजा जा रहा है। सीमा पर ही उनका चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की जा रही है।
अब तक 5152 वाहनों का प्रवेश
राजमार्ग से जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले हर वाहन के नम्बर सहित आने का कारण एवं कौनसे जिले से आया है की रजिस्टर मेें एन्ट्री करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। सीकर की ओर से जिले मेें 27 मार्च से 30 मार्च तक 5152 वाहनों ने प्रवेश किया है।
दिनांक वाहनों की संख्या
27 मार्च 1020

28 मार्च 1075
29 मार्च 1307

30 मार्च से 1750

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो