scriptवैक्सीनेशन में चाकसू व सांभर ब्लॉक अव्वल | Chaksu and Sambhar block tops in vaccination in Jaipur Rural | Patrika News

वैक्सीनेशन में चाकसू व सांभर ब्लॉक अव्वल

locationबगरूPublished: Sep 29, 2021 06:47:52 pm

Submitted by:

Narottam Sharma

— जयपुर सैकंड में जन सहभागिता से पाया मुकाम— जयपुर ग्रामीण इलाके का हाल— लोगों ने दिखाई रुचि तो टीकाकरण हुआ अधिक

वैक्सीनेशन में चाकसू व सांभर ब्लॉक अव्वल

वैक्सीनेशन में चाकसू व सांभर ब्लॉक अव्वल

जयपुर. कोरोना प्रबंधन के बाद अब कोविड वैक्सीनेशन में भी जयपुर जिला अपने द्वारा किए गए नवाचारों के चलते प्रदेशभर में मिसाल पेश कर रहा है। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में सर्वाधिक टीकाकरण कर चाकसू व सांभर ब्लॉक अव्वल रहा है। जयपुर सीएमएचओ द्वितीय में अभी 2445844 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिनमें से प्रथम डोज 1736626 डोज वहीं 709218 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं। सांभर फिलहाल अव्वल है वहीं दूसरे नंबर पर सांभर ब्लॉक है।
सांभर ब्लॉक में 21 सितम्बर तक प्रथम डोज 199939 व 87936 लोगों को दूसरी डोज सहित कुल 287902 लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है, जो अभी तक जयपुर सैकंड का रिकार्ड है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर जिला कोविड-19 वैक्सीनेशन में कुशल प्रबंधन कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए निरन्तर रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिले में मेगा वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है।
चाकसू ब्लॉक में वैक्सीनेशन
– 211062 प्रथम डोज
– 85403 द्वितीय डोज
कुल टीकाकरण- 296465

सांभर ब्लॉक में वैक्सीनेशन
– 199939 प्रथम डोज
– 87963 द्वितीय डोज
कुल टीकाकरण- 287902

सांभर ब्लॉक में वैक्सीनेशन
04 सीएचसी
07 पीएचसी
42 उपस्वास्थ्य केन्द्र
ये किए प्रयास
— प्रत्येक ग्राम पंचायत को चिन्हित किया गया।
— फील्ड स्तर तक कार्य योजना बनाई गई।
— ग्राम स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया।
— चार सीएचसी व सभी पीएचसी पर नियमित वैक्सीनेशन
— वंचितों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
इनका कहना है..
प्रदेश में जयपुर व जोधपुर जिले वैक्सीनेशन में आगे हैं। सरकार द्धारा दिशा निर्देशों की पालना के अनुसार वैक्सीनेशन तीव्र गति से हो रहा है। अनुमानित तीसर लहर के मध्यनजर जरूरी है सभी वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं।
— गिरीश दवे, स्टेट कोविन ऐप समन्वयक
फील्ड स्तर तक कार्य योजना बना कर एएनएम, आंगनबाड़ी, आशाओं सहित पीएचसी स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वंचित रहे लाभार्थियों को चिन्हित करें व अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाएं। सांभर खंड में 4 सीएचसी व सभी पीएचसी पर नियमित वैक्सीनेशन हो रहा है। जनप्रतिनिधियों व विभागीय टीमों का भी अच्छा साथ मिल रहा है। जिसकी बदोलत सांभर में अन्य ब्लाकों की अपेक्षा ज्यादा वैक्सीनेशन हुआ है।
— डॉ. राज चौधरी, बीसीएमओ सांभरलेक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो