scriptमुसीबतें नहीं छोड़ रही किसानों का पीछा, अब बाजरे में आई ये नई मुसीबत | Chases of farmers are not leaving trouble, now this new trouble came i | Patrika News

मुसीबतें नहीं छोड़ रही किसानों का पीछा, अब बाजरे में आई ये नई मुसीबत

locationबगरूPublished: Aug 11, 2020 08:26:43 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

कस्बे सहित अंचल में इन दिनों बाजरे को फड़के के कारण फटका लग रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के कारण किसानों के सामने आर्थिक समस्या है तो दूसरी टिड्डी दल का सामना भी करना पड़ा। अब खेतों में खड़े बाजरे में फड़का रोग जेब पर फटका मारते नजर आ रहा है।

मुसीबतें नहीं छोड़ रही किसानों का पीछा, अब बाजरे में आई ये नई मुसीबत

कस्बे सहित अंचल में इन दिनों बाजरे को फड़के के कारण फटका लग रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के कारण किसानों के सामने आर्थिक समस्या है तो दूसरी टिड्डी दल का सामना भी करना पड़ा। अब खेतों में खड़े बाजरे में फड़का रोग जेब पर फटका मारते नजर आ रहा है।

जयपुर/बिलांदरपुर. कस्बे सहित अंचल में इन दिनों बाजरे को फड़के के कारण फटका लग रहा है। एक तरफ जहां कोरोना के कारण किसानों के सामने आर्थिक समस्या है तो दूसरी टिड्डी दल का सामना भी करना पड़ा। अब खेतों में खड़े बाजरे में फड़का रोग जेब पर फटका मारते नजर आ रहा है। जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों ने बताया कि इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश से बाजरे की फसल अच्छी होने का अनुमान था, लेकिन किसानों को दिनों-दिन नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

 

दौर कर दी सलाह
कृषि विभाग के कर्मचारी भी किसानों के साथ मुस्तैद दिख रहे हैं। कृषि पर्यवेक्षक नरसीलाल यादव, कृष्ण कुमार, रोहिताश यादव, सुरेश आदि ने क्षेत्र में खेतों का दौरा कर फड़के से बचाने के लिए सलाह दी। उन्होंने किसानों को दवा का छिडकाव करने की सलाह दी। 4 बीघा खेती के लिए 300 एमएल इमिडा क्लोरपीड 17.8 एसएल को पांच सौ लीटर पानी में घोलकर मशीन से छिड़काव करें। यादव ने बताया कि फसल में कीट अधिकतर देखने को मिल रहा है। इसके कारण तने को गलाकर पूरी तरह नष्ट कर देता है। कीट से बचने के लिए किसानों को जानकारी दी जा रही है।

 

किसानों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
रामपुरा-डाबड़ी. भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानों की २१ सूत्री मांगों को लेकर दौलतपुरा तिराहा स्थित गणेश मंदिर प्रांगण के पास सरकार के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन किया गया। संघ के प्रांत मंत्री सांवरमल सोलेट ने किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाते मुख्य मांगें रखी। रामपुरा डाबड़ी अध्यक्ष हरफूल निठारवाल, राजस्व प्रमुख भगवानसहाय बिजारणिया, विद्युत प्रमुख बद्रीनारायण रैगर, प्रभारी गिरधारी सांखला, प्रचार प्रमुख बंशीधर सहित किसान मौजूद थे।

 

तेज हवा के साथ हुई बारिश
बिलांदरपुर. कस्बे सहित अंचल में मंगलवार रात करीब 8 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली वहीं फसलों के लिए बारिश जीवनदायनी साबित होगी। सामोद सहित आसपास क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। हस्तेड़ा में भी जोरदार बारिश का शुरू हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो