scriptरिपोर्ट पॉजिटिव आते ही रोने लगे बच्चे | Children started crying as soon as report positive | Patrika News

रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही रोने लगे बच्चे

locationबगरूPublished: May 31, 2020 11:27:19 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

– पति के बाद पत्नी व दो बच्चे भी पॉजिटिव- 24 मई को पति की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही रोने लगे बच्चे

रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही रोने लगे बच्चे

जयपुर. जिले के चौमूं उपखंड के कालाडेरा कस्बे में 16 मई को महाराष्ट्र से आए युुवक के 24 मई को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार को उसकी 36 वर्षीय पत्नी व 5 एवं10 साल के दो बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं एक साथ एक ही परिवार के तीन जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन व चिकित्सा विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए। कालाडेरा कस्बे में मां व दो बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने का यह पांचवा मामला है। इधर कालाडेरा सीएचसी प्रभारी डॉ. जे.पी. सुण्डा, डॉ. सरदार सिंह यादव, कालाडेरा थाना प्रभारी धर्म सिंह, कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा आदि सहरिया कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे और पॉजिटिव की सूचना दी। इसके बाद दोनों बच्चे रोने लगे। इस दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पॉजिटिव मिले मां व दो बच्चों को 108 एबुलेंस से निम्स अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भिजवा दिया। उल्लेखनीय है कि २४ मई को दो युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 15 लोगों को सहरिया कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था। जिनमें यह महिला व इसके दो बच्चे भी शामिल थे। 29 मई को क्वारंटाइन सेंटर के 15 जनों सहित 54 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें महिला व उसके दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 51 जनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

दो बार नेगेटिव तीसरी बार पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग ने बताया कि संक्रमित महिला 16 मई को महाराष्ट्र से अपने पति व दो बच्चों के साथ कालाडेरा लौटी थी। 18 मई को उसे बुखार हुआ और उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। चिकित्सकों ने 19 मई को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई। उसके बाद चिकित्सकों की ओर से 23 मई को भी महिला व उसके पति एवं बच्चों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। इस जांच में महिला व उसके दो बच्चों की रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन उसके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिस पर पति को निम्स अस्पताल में आइसोलेट किया गया। वहीं चिकि त्सा विभाग ने पति के संपर्क में आने पर महिला एवं दोनों बच्चों को सहरिया कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर आइसोलेट किया। इसके बाद विभाग ने 29 मई को तीसरी बार महिला व इसके दोनों बच्चों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जिसकी कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो