एक अधिकारी को पांच पदों का जिम्मा, फरियादी घनचक्कर
बगरूPublished: Nov 06, 2022 08:36:37 pm
-जनता से सीधे जुड़े हुए है सभी विभाग, एसडीएम अवकाश पर तो अन्य पद खाली
-मूल विभाग के अधिकारी के अभाव में विकास कार्यों की रफ्तार पड़ रही धीमी


(तहसीलदार) को jपांच विभागों के कार्य संचालन की जिम्मेदारी
चौमूं. अपने विभागों की प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं आमजन की जनसुनवाई के तहत राहत देने आदि के लिए सरकारी विभागों में अधिकारी लगाए जाते है। ताकि क्षेत्र में अपने विभागवार प्रशासनिक व्यवस्था अच्छे से बनी रहे और आमजन को समस्याओं से तत्काल निजात मिल सके, लेकिन चौमूं में स्थिति इसके उलट नजर आ रही है। हकीकत यह है कि चौमूं में एक अधिकारी (तहसीलदार) को पांच विभागों के कार्य संचालन की जिम्मेदारी दे रखी है। अतिरिक्त कार्य भार होने से दूसरे विभाग के काम तो दूर भागदौड में अधिकारी के मूल विभाग के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उक्त विभागों में उधार के अधिकारी के फेर में फरियादी घनचक्कर हो रहे हैं।