scriptकपड़ा व्यापारी की पत्नी-बेटी व चिकित्सक निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप | Cloth merchant's wife-daughter and doctor turned positive, stirred up | Patrika News
बगरू

कपड़ा व्यापारी की पत्नी-बेटी व चिकित्सक निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

चौमूं शहर में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। 4 दिन पहले कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेपिड रेस्पॉन्स टीम ने उसके संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों के नमूने लिए थे। रविवार को आई रिपोर्ट में उसकी पत्नी, बेटी व एक निजी चिकित्सक पॉजिटिव मिले। इससे हड़कंप मच गया। चिकित्सा टीम ने मां-बेटी समेत चिकित्सक को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में एम्बुलेंस से भिजवाया है।

बगरूJul 13, 2020 / 12:27 am

Ashish Sikarwar

कपड़ा व्यापारी की पत्नी-बेटी व चिकित्सक निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

चौमूं शहर में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। 4 दिन पहले कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेपिड रेस्पॉन्स टीम ने उसके संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों के नमूने लिए थे। रविवार को आई रिपोर्ट में उसकी पत्नी, बेटी व एक निजी चिकित्सक पॉजिटिव मिले। इससे हड़कंप मच गया। चिकित्सा टीम ने मां-बेटी समेत चिकित्सक को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में एम्बुलेंस से भिजवाया है।

जयपुर. चौमूं शहर में कोरोना मामले बढ़ रहे हैं। 4 दिन पहले कपड़ा व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेपिड रेस्पॉन्स टीम ने उसके संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों के नमूने लिए थे। रविवार को आई रिपोर्ट में उसकी पत्नी, बेटी व एक निजी चिकित्सक पॉजिटिव मिले। इससे हड़कंप मच गया। चिकित्सा टीम ने मां-बेटी समेत चिकित्सक को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में एम्बुलेंस से भिजवाया है।
शहर के चौपड़ बाजार स्थित पटवारियों के मोहल्ले में रहने वाला 50 वर्षीय कपड़ा व्यापारी 8 जुलाई को पॉजिटिव आया था। इसके बाद चौमंू राजकीय चिकित्सालय की आरआरटी टीम ने 10 जुलाई को संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों सहित 3० लोगों के नमूने लिए थे। इधर व्यापारी के पॉजिटिव आने के बाद चौपड़ बाजार में अन्य व्यापारियों ने दुकानें खोली और ग्राहकी भी की। अब टीम दोबारा नमूने लेगी।

 

और मच गया हड़कंप
रविवार को कपड़ा व्यापारी की 45 वर्षीय पत्नी व 18 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया। इसके अलावा चौमूं में संचालित एक निजी चिकित्सालय का एक चिकित्सक भी पॉजिटिव आया। इस पर आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. सुरेश जांगिड़, डॉ. राहुल गुर्जर, नर्सिंगकर्मी सहीराम चौधरी, बजरंग शर्मा, राहुल शर्मा पहुंचे और व्यापारी की पत्नी और बेटी व चिकित्सक को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल भिजवाया। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि तीनों को पहले से ही होम आइसोलेट किया था। इसलिए इनके संपर्क में कोई नहीं आया। घर व चिकित्सालय को सेनेटाइज करवाया है।

 

चौमूं के बाजार बंद रहे
चौमूं में व्यापार मंडलों की सहमति से रविवार का अवकाश रखा गया। नगरपालिका की ओर से बाजारों को सेनेटाइज करवाया गया, जिससे संक्रमण न फैल सके।

 

48 पहुंचवा आंकड़ा
चिकित्सा विभाग की गोविंदगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में अब तक 48 पॉजिटिव आए हैं। दो की मौत हो चुकी है तथा 40 जने स्वस्थ हो गए हैं। शेष का इलाज चल रहा है। बकौल डॉ. जांगिड़ निजी चिकित्सालय के चिकित्सक के पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सालय को सेनेटाइज कर सील कर दिया है। सोमवार को अन्य चिकित्साकर्मियों के नमूने लेंगे।

Home / Bagru / कपड़ा व्यापारी की पत्नी-बेटी व चिकित्सक निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो