scriptपट्टा नाम हस्तांतरण की दिक्कतों के लिए बनाई कमेटी | Committee formed for problems of lease name transfer | Patrika News

पट्टा नाम हस्तांतरण की दिक्कतों के लिए बनाई कमेटी

locationबगरूPublished: Dec 10, 2019 08:22:04 pm

Submitted by:

manoj sharma

-जेडीए सचिव ने कमेटी बना मांगी जानकारी
 

पट्टा नाम हस्तांतरण की दिक्कतों के लिए बनाई कमेटी,पट्टा नाम हस्तांतरण की दिक्कतों के लिए बनाई कमेटी

पट्टा नाम हस्तांतरण की दिक्कतों के लिए बनाई कमेटी,पट्टा नाम हस्तांतरण की दिक्कतों के लिए बनाई कमेटी

जयपुर. नियमन से वंचित सहकारी समितियों की कॉलोनियों में लोगों को पट्टा नाम हस्तांतरित कराने में दिक्कत आ रही हैं। इसको देखते हुए मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण ने पांच अधिकारियों की कमेटी बनाकर इन समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी है। यह कमेटी बुधवार शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसमें अतिरिक्त आयुक्त (पीआरएन) अवधेश सिंह, संयुक्त आयुक्त गिरिराज अग्रवाल, उपायुक्त अबू सूफियान, मनीष फौजदार तथा सहकारिता विंग के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। कई दिनों से जेडीए में नियमन से वंचित, 90ए-90बी वाली सहकारी समितियों की कॉलोनियों के पट्टा नाम हस्तांतरण का काम बंद है। इससे पहले सहकारिता शाखा 10 रुपए से 40 रुपए प्रति वर्गगज का शुल्क वसूल कर यह काम कर रहे थे, लेकिन जब से जेडीए में सहकारिता शाखा को बंद करने का निर्णय हुआ, तब से यह काम बंद हो गया। इससे जेडीए को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। इससे निपटने के लि अब जेडीए ने यह कदम उठाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो