थानाधिकारी रमेश सिंह तंवर ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे गिदानी कट पर हुआ। जहां एक ट्रक व मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। हादसे में भागचंद लुहार निवासी जोरपुरा थाना बारेडा जिला अजमेर की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि एक गंभीर घायल को दूदू उपजिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
दुर्घटना के बाद जमा भीड़ ने बार-बार हो रही दुर्घटनाओं व पुलिस-एम्बुलेंस के एक घण्टा देरी से पहुंचने के चलते नेशनल हाइवे पर करीब 30 मिनट तक जाम लगा कर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइश और डिप्टी अशोक चौहान के एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर कट को चौड़ा करने का आश्वासन मिलने पर जाम खोला तो यातायात सुचारू करवाया। लोगों ने मौजमाबाद थाने की चौकी नेशनल हाइवे पर मोखमपुरा या सावरदा में खोलने की भी मांग की गई ताकि समय पर पुलिस पहुंच सके।