scriptसमझ में नहीं आता है इस सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क | Do not understand this road or the road in the pit | Patrika News

समझ में नहीं आता है इस सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क

locationबगरूPublished: Aug 30, 2020 11:25:45 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

क्षेत्र से गुजर रहे जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोथून पुलिया के नीचे सड़क पर गहरे गड्ढ़े पैदल आने-जाने वालों के साथ वाहनों को भी जख्म दे रहे हैं। बावजूद इसके टोल कम्पनी और जिम्मेदार प्रशासन इससे नजर फेर कर बैठा हैं। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे एवं कोथून-दौसा नेशनल हाईवे पर टोल होने बाद भी आठ माह से गहरे गड्ढ़े को भरकर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है।

समझ में नहीं आता है इस सड़क पर गड्ढे या गड्ढों में सड़क

क्षेत्र से गुजर रहे जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोथून पुलिया के नीचे सड़क पर गहरे गड्ढ़े पैदल आने-जाने वालों के साथ वाहनों को भी जख्म दे रहे हैं। बावजूद इसके टोल कम्पनी और जिम्मेदार प्रशासन इससे नजर फेर कर बैठा हैं। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे एवं कोथून-दौसा नेशनल हाईवे पर टोल होने बाद भी आठ माह से गहरे गड्ढ़े को भरकर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है।

कोथून . क्षेत्र से गुजर रहे जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोथून पुलिया के नीचे सड़क पर गहरे गड्ढ़े पैदल आने-जाने वालों के साथ वाहनों को भी जख्म दे रहे हैं। बावजूद इसके टोल कम्पनी और जिम्मेदार प्रशासन इससे नजर फेर कर बैठा हैं। जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे एवं कोथून-दौसा नेशनल हाईवे पर टोल होने बाद भी आठ माह से गहरे गड्ढ़े को भरकर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। इन दिनों बारिश के मौसम में गड्ढ़े में पानी भरा रहने से आवागमन में परेशानी ज्यादा बढ़ गई। कई अनजान दुपहिया वाहन इस गड्ढ़े में गिर कर चोटिल हो चुके हैं। इसमें भरा कीचड़ राहगीरों पर उछलता है, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। निवाई की ओर से आने वाले वाहन चालकों को लालसोट की तरफ घूमने पर गड्ढ़े की समस्या का समाना करना पड़ता है। पुलिया के नीचे दिनभर आने जाने वाले लोग खड़े रहते हंै। यहां एकाएक टायर फटने पर लोगों को अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। वाहन चालकों का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण वाहनों के रख-रखाव व मरम्मत का खर्चा भी बढ़ गया है। रात के समय सामने वाले वाहन की लाइटों में गड्ढ़ा दिखाई नहीं देने पर हादसा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया है कि पुलिया नीचे रोड पर आठ महीने पहले से गड्ढ़ा हो गया है।
इस समस्या के लिए हाईवे प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी इसे ठीक करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा। सड़क के गड्ढ़े को ठीक करने कि जिम्मेदारी टोल लेने वाली कम्पनी की है, परन्तु टोल कम्पनी भी इसे दुरुस्त नहीं करवा रही।

 

इन महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ता है यह मार्ग
यह मार्ग टोंक बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, दौसा, गंगापुर सिटी शहरों को जोड़ता है।

 

इधर तूंगा चौराहे से दणाऊ देवगांव जाने वाली सड़क की हालात बदतर
तूंगा. कस्बे में पहाड़ी के पास के चौराहे से दणाऊ देवगांव जा रही सड़क पर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। साथ ही बजरी से भरे ओवरलोड वाहन भी गुजरते हैं। इसके कारण यहां तीन फीट गहर गड्ढे हो गए हैं। दो-चार स्थानों पर तो सौ-सौ मीटर की दूरी में तो सड़क पर डामर ही गायब हो गया है। गड्ढों में बारिश का पानी भरा रहता है जिससे सड़क की हालत ज्यादा खराब हो गई है। सड़क का नवीनीकरण ढाई वर्ष पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कराया था। सड़क की गारंटी तीन वर्ष है इसलिए सड़क की मरम्मत नियमानुसार ठेकेदार ही करवानी चाहिए। पूर्व पंसस मुकेश शर्मा, समाजसेवी बाबूलाल नगराजपुरा ने बताया कि नगराजपुरा ग्राम इसी वर्ष नई पंचायत बनी है और इस ग्राम से गुजरने वाली सड़क तूंगा से देवगांव मुख्य सड़क है लेकिन हालात बहुत बदतर है। सड़क से डामर ही गायब है। तीन-तीन गहरे गड्ढे बन गए जिससे हादसे का अंदेशा है। उन्होंने सड़क की शीघ्र मरमत कराने की सार्वजनिक निर्माण विभाग से मांग की है।

 

बरसात से तूंगा से देवगांव सड़क की स्थिति खराब हो गई है। सड़क तीन साल के गारंटी समय में है, इसलिए ठेकेदार को शीघ्र मरमत करने के निर्देश देंगे। बरसात रुकते ही मरमत करवा देंगे।
मुरारीलाल मीणा, एक्सईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग बस्सी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो