scriptउम्मीदों पर पानी, 5 हजार हैक्टेयर में खेत रह गए सूने | Due to delay of rain, fields in 5 thousand hectares remained deserted | Patrika News

उम्मीदों पर पानी, 5 हजार हैक्टेयर में खेत रह गए सूने

locationबगरूPublished: Sep 17, 2021 06:19:42 pm

Submitted by:

Narottam Sharma

– बारिश की देरी से घटेगा फसल उत्पादन – जिले के कई इलाकों में बुवाई का रकबा घटा

कालवाड़ में बोहरा वाली रोड पर सूखी पड़ी बाजरे की फसल।

कालवाड़ में बोहरा वाली रोड पर सूखी पड़ी बाजरे की फसल।

जयपुर. जिले के ग्रामीण अंचल में मानसून की देरी का असर फसल बुवाई पर भी पड़ा है। जहां पिछले वर्ष गांवों में 2 लाख 75250 हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई थी वो इस बार 2 लाख 70 हजार हैक्टेयर ही रह गई। जिले में इस बार जुलाई-अगस्त माह में बारिश की कमी के कारण फसल बुवाई कम हुई। हालांकि सितम्बर में हल्की बारिश हुई, लेकिन खरीफ की बुवाई में इसका लाभ नहीं मिला। ऐसे में किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरने के साथ 5 हजार हैक्टेयर में खेत सूने रह गए। कृषि विस्तार झोटवाड़ा इलाके के झोटवाड़ा, आमेर, जालसू, गोविन्दगढ़, सांभरलेक, दूदू इलाकों में फसल बुवाई कम हुई है।
फसलों के साथ सब्जियों में भी कमी
फसलों के साथ-साथ इस बार सब्जियों की बुवाई भी कम हुई है। जहां पिछले साल गोविन्दगढ़ ब्लॉक में 1325 हैक्टेयर में सब्जियों की बुवाई हुई थी वहीं इस बार 152 हैक्टेयर कमी के साथ गोविन्दगढ़ ब्लॉक में 1173 हैक्टेयर में सब्जियों की बुवाई की गई है। गोविन्दगढ़ के अलावा जालसू ब्लॉक में भी गत वर्ष से इस बार फसल बुवाई कम हुई है। जालसू ब्लॉक में जहां पिछली बार 987 हैक्टेयर में सब्जियां बोई गई थी वहीं इस बार 124 हैक्टयर की कमी के साथ 863 हैक्टेयर में ही सब्जियों की बुवाई की गई है।
केवल दूदू ब्लॉक में ज्वार की बुवाई
दूदू इलाके में ज्वार की बुवाई इस बार गत वर्ष की तुलना में अधिक हुई है। जहां पिछले साल 14360 हैक्टेयर में ज्वार की बुवाई हुई थी वहीं इस बार 14460 हैक्टेयर में ज्वार की बुवाई हुई है। इससे इलाके में ज्वार का उत्पादन अधिक होगा। झोटवाड़ा कृषि विस्तार इलाके में केवल दूदू ब्लॉक में ही ज्वार की पैदावार की गई है, हालांकि सांभरलेक में भी बुवाई हुई है, लेकिन वह मात्र 5 हैक्टेयर में है।
शाहपुरा ब्लॉक में मात्र 369 हैक्टेयर अधिक हुई बुवाई
सहायक निदेशक कृषि कार्यालय शाहपुरा के अंतर्गत आने वाली शाहपुरा, कोटपूतली, पावटा, विराटनगर व जमवारामगढ़ तहसीलों में फसल बुवाई पिछले साल की तुलना में मात्र 369 हैक्टेयर अधिक हुई है। इस क्षेत्र में इस वर्ष 1 लाख 29 हजार 367 हैक्टेयर खरीफ फसल बुवाई हुई, जो गत वर्ष 1 लाख 28 हजार 998 हैक्टेयर थी।
कृषि विस्तार झोटवाड़ा इलाके में बुवाई का हाल…

वर्ष 2020 : (हैक्टेयर)
ब्लॉक बाजरा मूंगफली ग्वार हराचारा सब्जियां
झोटवाड़ा 9880 1960 4060 685 318
आमेर 12901 110 515 373 360
जालसू 15244 3448 3846 1563 987
गोविन्दगढ़ 29145 6815 4860 1752 1325
सांभरलेक 35240 1967 9756 1300 160
दूदू 32880 2610 3000 1338 109
– कुल बुवाई : 275250 हैक्टेयर
वर्ष 2021 : (हैक्टेयर)
ब्लॉक बाजरा मूंगफली ग्वार हराचारा सब्जियां
झोटवाड़ा 9890 1995 3950 645 380
आमेर 11080 65 410 370 200
जालसू 15618 2987 3428 1709 863
गोविन्दगढ़28920 7325 2890 2385 1173
सांभरलेक 34405 4672 11020 950 397
दूदू 32600 4253 2873 1373 140
– कुल बुवाई : 270041 हैक्टेयर
– आंकड़े कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार झोटवाड़ा जयपुर के अनुसार।
इनका कहना है…
बारिश देरी से होने से फसल बुवाई प्रभावित हुई है। पिछले साल से पांच हजार हैक्टेयर खरीफ फसल की बुवाई कम हुई है, लेकिन ये ज्यादा अंतर नहीं है। अब बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। कई स्थानों पर मूंग और बाजरे की अगेती फसल की कटाई भी शुरू हो गई है।
– डॉ. रामदयाल यादव, सहायक निदेशक, कृषि विस्तार झोटवाड़ा जयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो