बगरू

सांभर कृषि मण्डी में आठ दुकानों के शटर तोडक़र चोरी

– पुलिस-प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों में रोष- दो संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

बगरूOct 04, 2018 / 11:05 pm

Ramakant dadhich

सांभर कृषि मण्डी में आठ दुकानों के शटर तोडक़र चोरी

सांभरलेक. स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति में बुधवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम देकर आठ दुकानों के शटर तोडक़र नकदी चुरा ले गए। घटना की जानकारी प्रात: काल पलदारों व दुकानदारों के आने पर पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाने के हैड कांस्टेबल गजराज सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और जांच की। चोरों ने यहां पर दुकानों की तिजोरियों व गल्लों को ही खंगाला, अनाज के ढेर को नहीं छेड़ा। दुकानदारों का कहना था कि ज्यादा रकम नहीं होने से बड़ी वारदात होने से बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर एक दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर घटना के बाद व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ रोष है तथा गश्त की मांग की है।
सरिये से तोड़े शटर, दुकान के सीसीटीवी में कैद वारदात
अनाज मण्डी में वारदात के दौरान चोरों ने दुकानों के तालों को नहीं तोड़ा, बल्कि सरिये से शटर को ही तोड डाला। इससे आवाज नहीं हुई और वो वारदात करने में सफल हो गए। सीसीटीवी में कैद वारदात में सामने आया कि चोरों ने रात्रि सवा 12 बजे से वारदात को अंजाम देना शुरू किया किया था और सवा दो बजे बाद तक चोरी करते रहे। एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोर 12.15 बजे दिखाई दिए तो दूसरी दुकान पर 2.15 बजे सीसीटीवी कैमरे को तोडऩे का प्रयास किया और लीड निकाल दी इसके उनकी गतिविधियां कैद नहीं हो पाई। सीसीटीवी में दो संदिग्ध कैद हुए हैं उसमें उनको पहले मालूम नहीं था कि कैमरे लगे हैं जब उन्हें मालूम चला कि कैमरे लगे हुए हैं तो मुंह छिपाकर भागने लगे। वहीं
इन दुकानो के तोड़े शटर
मैं. मदनलाल महेश कुमार, राजेन्द्र कुमार कन्हैयालाल, गोविन्द प्रसाद कैलाश चंद, ब्रजगोपाल मंत्री, बालाजी टै्रडिंग कम्पनी, अनिल ट्रैडिंग कम्पनी, जगदीश प्रसाद एण्ड कम्पनी की दुकानों के शटर तोड़े गए। वहीं शम्भू कुमार गर्ग की दुकान में दूसरी बार चोरी हुई, इससे पूर्व भी इनकी दुकान में लगभग दस वर्ष पहले भी चोरी हुई थी।
मंडी में कैमरों का अभाव
मण्डी परिसर में मण्डी प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। जिससे यहां पर चोरी होने पर पुलिस व मण्डी प्रशासन को कोई सहायता नहीं मिल पाती है।
 


इनका कहना है…
– मण्डी में चोरी की घटना से व्यापारियों में भय बना रहता है, प्रशासन को यहां पर चोरी की वादातें रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए। मेरी दुकान को दूसरी बार निशाना बनाया गया है, व्यापारियों का लाखों रुपए का माल खुले में पड़ा रहता है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होनी चाहिए।
शिम्भू कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष
अनाज व्यापार संघ, सांभरलेक

– हमने यहां पर एक चौकीदार लगा रखा है। वहीं रात्रि में मण्डी का एक कर्मचारी भी यहां रहता है, लेकिन मण्डी परिसर काफी बड़ा है। फिर भी सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जाएगी। मण्डी के अन्दर व बाहर जो कंटीली झाडिय़ां उग गई है उसकी सफाई करवा दी जाएगी।
रामहंस मीणा, सचिव
कृषि उपज मण्डी समिति, सांभरलेक
 

छत के रास्ते घुसे सेेनेटरी की दुकान साफ कर गए चोर
कालवाड़ . करधनी थाना क्षेत्र के कालवाड़ रोड पर बुधवार देर रात चोरों ने छत के रास्ते यहां की एक विख्यात सेनेटरी की दुकान पर धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान साफ कर ले गए। रावण गेट व करधनी थाने के मध्य कनकपुरा निवासी अनिल व राकेश बागड़ा के प्रतिष्ठान ओम सेनेटरी पर देर रात छत के रास्त से दुकान का शटर तोड़ दुकान में घुस गए और नल व बिजली फिटिंग सहित करीब दस लाख का अन्य सामान चुरा ले गए। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे जब अनिल बागड़ा ने दुकान खोली तो अन्दर सामान बिखरा पड़ा था और ऊपर जाकर देखा तो शटर व कांच टूटा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह चौहान मौके पर आए और चोरी की घटना का जाजया लिया। चोरों ने पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया और हार्ड ***** ले गए।

Home / Bagru / सांभर कृषि मण्डी में आठ दुकानों के शटर तोडक़र चोरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.