scriptबगरू में कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे पालिका के कर्मचारी | Embarrassed employees with work style in bagru nagarpalika office | Patrika News

बगरू में कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे पालिका के कर्मचारी

locationबगरूPublished: Oct 05, 2018 11:00:57 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

कनिष्ठ लेखाकार की कार्यशैली से नाराज

strike on workers

बगरू में कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे पालिका के कर्मचारी

बगरू. कस्बे में नगरपालिका के कनिष्ठ लेखाकार की कार्यशैली को लेकर नाराज चल रहे एईएन, जेईएन सहित कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह 10 बजे पालिका भवन के बाहर राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले धरने पर बैठ गए। इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंचे पालिका उपाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद कर्मचारी ढाई घण्टे के बाद धरने से हटे। जानकारी अनुसार नगर पालिका बगरू के पर्चा वितरक राजेन्द्र प्रसाद बोहरा, कनिष्ठ लिपिक देवकरण गुर्जर व बाबूलाल बुनकर आदि ने पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका में करीब दो माह पूर्व ही स्थानान्तरित होकर आए कनिष्ठ लेखाकार रामबाबू उच्चैनिया पर आरोप लगाया कि उच्चैनिया सरकारी कार्य नहीं कर उनमें रुकावट डालते हैं। वहीं आए दिन वरिष्ठ कर्मचारियों से झगड़ा करने के बारे में पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को मौखिक शिकायतें करने के बावजूद उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई । उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन से लगातार वरिष्ठ लिपिक जगदीश गुर्जर, सहायक अभियन्ता श्रीकान्त जांगिड़, कनिष्ठ अभियन्ता ललित कुमार गुप्ता, स्टोर कीपर उदयराम गुर्जर व कार्यवाहक सफाई निरीक्षक रामजीलाल मीणा के साथ बात-बात में झगड़ा करते हैं। इससे उनमें रोष व्याप्त है। इस दौरान कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों से उच्चैनिया का स्थानान्तरण करवाने की मांग भी की है।
जनप्रतिनिधियों ने की समझाइश
धरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पालिका उपाध्यक्ष शंकर गरेड़, जीएसएस अध्यक्ष विजय चौहान, पूर्व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजकुमार नंदवाना, पार्षद अमरचन्द बागड़ा, भवानीशंकर बोहरा व रामजीलाल मुण्डोतिया सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने कार्य छोडकर बहिष्कार कर धरने पर बैठे कर्मचारियों से समझाइस की, लेकिन नहीं माने। बाद में आक्रोशित कर्मचारियों से ज्ञापन लेकर रामबाबू उच्चैनिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं पालिका के कनिष्ठ लेखाकार रामबाबूू उच्चैनिया ने बताया कि पालिका कर्मचारियों की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो