scriptLocust attack : टिड्डी भगाने के लिए किराए पर डीजे बुक करा रहे किसान, खेतों में कर रहे खड़े | Farmers booking DJ to hire for save Grasshopper attacks | Patrika News

Locust attack : टिड्डी भगाने के लिए किराए पर डीजे बुक करा रहे किसान, खेतों में कर रहे खड़े

locationबगरूPublished: Jun 28, 2020 11:44:37 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

– फसल बचाने के लिए जतन, रोज घूमकर आ रहा टिड्डी दल

Locust attack : टिड्डी भगाने के लिए किराए पर डीजे बुक करा रहे किसान, खेतों में कर रहे खड़े

Locust attack : टिड्डी भगाने के लिए किराए पर डीजे बुक करा रहे किसान, खेतों में कर रहे खड़े

जयपुर. जिले में टिड्डी हमले ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। टिड्डी दल के लगातार हो रहे हमलों से किसान उन्हें भगाते-भगाते हताश हो गए हैं। ऐसे में अब शादी में काम आने वाले डीजे की बुकिंग करा खेतों में टिड्डी भगाने के लिए बजा रहे हैं। खेतों में किसानों ने डीजे खड़े कर दिए हैं। दल के आने की सूचना के साथ ही तेज आवाज में डीजे बजता है। रोज सुबह से रात तक हमले की सूचना मिलते ही किसान खेतों में दौड़ लगाते हैं। बर्तन बजाते हुए खेतों में टिड्डी दल भगाने का प्रयास कर रहे हैं। महलां सहित आसपास के गांवों में टिड्डी दल के फसलों पर हमले से बाजरा, ज्वार, मूंगफली की फसलों पर पूरी तरह खतरा मंडरा रहा है। रविवार को भी एक दल ने हमला किया लेकिन किसानों ने टिड्डियों पर फसलों पर नहीं बैठने दिया।

यहां फिर हमला, फसलों में नुकसान


करणसर कस्बे सहित डूंगरीकलां, सुन्दरपुरा, देवलिया, हरसोली, चारणवास, केशाकाबास, हरनाथपुरा, बासड़ी, खिजूरिया एवं आसपास के गांवों में रविवार को टिïडï्डी दल ने हमला कर फसलों व पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया। किसानों ने थाली, पीपा, डीजे बजाया। टिड्डी दल करीब तीन किमी चौड़ा व चार किमी लंबाई में था। टिड्डी दल ने खेतों में फसलों सहित खेजड़ी, अरडू, बबूल के पेड़ों को चट कर गई। कृषि विभाग के अधिकारी भी दल के पीछे दौड़ते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो