scriptकिसानों का ऐलान : जब तक तुलाई नहीं होगी शुरू, जारी रहेगा पड़ाव, हाईवे पर फसलों से लदे वाहनों की कतार | Farmers continue to protest on jaipur ajmer highway | Patrika News

किसानों का ऐलान : जब तक तुलाई नहीं होगी शुरू, जारी रहेगा पड़ाव, हाईवे पर फसलों से लदे वाहनों की कतार

locationबगरूPublished: Jul 07, 2020 11:32:53 pm

Submitted by:

Kashyap Avasthi

समर्थन मूल्य पर चना खरीद की मांग को लेकर हाइवे पर जुटे ग्रामीण

किसानों का ऐलान : जब तक तुलाई नहीं होगी शुरू, जारी रहेगा पड़ाव, हाईवे पर फसलों से लदे वाहनों की कतार

किसानों का ऐलान : जब तक तुलाई नहीं होगी शुरू, जारी रहेगा पड़ाव, हाईवे पर फसलों से लदे वाहनों की कतार

जयपुर. किसान महापंचायत के बैनर तले समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की मांग को लेकर मंगलवार को तीसरे दिन भी किसानों का महलां में पड़ाव जारी रहा। महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी, तब तक पड़ाव नहीं हटाया जाएगा। उधर, पड़ाव स्थल पर किसानों का आना जारी है। पहले दिन जहां करीब 300 वाहन दिल्ली कूच के निकले थे वहीं अब वाहनों की संख्या 500 के आसपास पहुंच गई है।

जाट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अडिय़ल रवैया अपना रही है। किसानों को बेवजह परेशान करने के साथ चना खरीद बंद कर दी है। प्रशासन किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश करने में लगा है। उन्हें आगे नहीं बढऩे दिया जा रहा। यदि सरकार ने मांग शीघ्र नहीं मानी तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। इस दौरान दूदू विधायक बाबूलाल नागर भी किसान पड़ाव में शामिल हुए और किसानों की समस्याएं सुनी। साथ ही मुख्यमंत्री को अवगत करवाने का आश्वासन दिया। जाट ने बताया कि किसानों को बाजार में चना बेचने पर करीब 1200 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान होता है।

खेत छोड़ सड़क पर बैठे किसान


किसानों ने बताया कि फसलों की बुवाई को छोड़कर वे सड़कों को पर बैठे हैं। ऐसे में आगामी फसल उत्पादन पर भी असर पड़ेगा। बरसात से बचने के लिए कोई छत नहीं है। सोने, बैठने, खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। टै्रक्टरों पर चने की बोरियां लदी हुई हैं। वहीं बारिश शुरू होने से अब यहां रखे चने की भीगने की आशंका बनी हुई है। बार-बार बारिश से बचाव के लिए ट्रॉलियों को तिरपाल से ढक रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो