scripttoll-free: किसानों का महापड़ाव, भूखे प्यासे सड़कों पर | Farmers' stampede toll-free: hungry thirsty on roads | Patrika News

toll-free: किसानों का महापड़ाव, भूखे प्यासे सड़कों पर

locationबगरूPublished: Feb 13, 2021 01:58:31 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होगा पड़ाव व टोल फ्री जारी रहेंगे।

toll-free: किसानों का महापड़ाव, भूखे प्यासे सड़कों पर

toll-free: किसानों का महापड़ाव, भूखे प्यासे सड़कों पर

गढ़टकनेत। कृषि कानून वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों का पड़ाव शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे टोल प्रबंधन को पिछले 3 दिन में करीब एक लाख से अधिक रुपयों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कई माह से किसानों ने पड़ाव डाल रखा है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों कि मांगों का समाधान नहीं कर रही है। इससे राजस्थान सहित अन्य राज्यों में टोल प्लाजा पर किसानों का पड़ाव है और टोल फ्री है।
किसान भूखे प्यासे सड़कों पर
धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला कार्यकारी सदस्य पूरण सिंह कुड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों का समाधान नहीं कर रही है। कई माह से किसान इस भीषण सर्दी के मौसम में भूखे प्यासे सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं होगा पड़ाव व टोल फ्री जारी रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो