बगरू

फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाह

-नाराज ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर लगाया कुछ देर के लिए जाम-विधायक के समझााने पर खोला

बगरूJan 14, 2019 / 11:40 pm

Ramakant dadhich

फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाह

हरसूलिया. बस स्टैण्ड स्थित फैंसी स्टोर में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग ग्राम जयचन्द का बास स्थित कालीकोठी निवासी लादूराम पुत्र पांचूराम सैनी के फैंसी स्टोर में लगी। उसने हरसूलिया में ये दुकान खोल रखी है। सुबह सात बजे तक पुलिस व दमकल के मौके पर नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर टायर जलाए। कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचे विधायक वेदप्रकाश सौलंकी ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया और पीडि़त को प्रशासन की ओर से मुआवजा दिलवाने, अनदेखी करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इसके बाद विधायक ने पीडि़त को 51000 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषण की तो वहां मौजूद युवा नेताओं ने भी आर्थिक मदद देने की घोषणा की। इधर, दुकान मालिक लादूराम के अनुसार दुकान में लाखों रुपए का सामान व फर्नीचर था। आग में ये सभी पूरी तरह जल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग रात करीब तीन बजे लगी। अखबार बांटने वाले हॉकर ने दुकान से धुआं उठता देख दुकान मालिक को फोन पर सूचना दी। पड़ोसियों को भी जगाया। सभी ने मिलकर दुकान का शटर खोलने की कोशिश की, लेकिन शटर जाम हो जाने की स्थिति में उसे ऊंचा कर आग बुझाने का काम किया। पुलिस, प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन किसी के नहीं पहुंचने पर टैंकरों की मदद से आग को बुझाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की समय पर दमकल पहुंच जाती तो शायद कुछ सामान को बचाया जा सकता था। सुबह करीब चार बजे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सुबह आने की कहकर लौट गई। सुबह सात बजे तक दमकल एवं पुलिस के नहीं आने पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व पटवारी को सूचना दी गई। इसकेे बाद पटवारी इन्दुबाला पाराशर ने मौका स्थिति की रिपोर्ट बनाई।

Home / Bagru / फैंसी स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.