बगरू

सरनाडूंगर औद्योगिक क्षेत्र में धधकी पाइप फैक्ट्री

– आग से हुआ भारी नुकसान, कारणों का पता नहीं

बगरूMar 27, 2020 / 10:24 pm

Kashyap Avasthi

सरनाडूंगर औद्योगिक क्षेत्र में धधकी पाइप फैक्ट्री

जयपुर. कालवाड़ कस्बे के पास करधनी थाना क्षेत्र के सरनाडूंगर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक पाइप फैक्ट्री में आग लग जाने से यहां अफरा तफरी मच गई और आग की लपटों को देख लोग दहशत में आ गए। सरनाडूंगर औद्योगिक संघ अध्यक्ष कल्याण सहाय सैनी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में राम मंदिर के पास चिरंजीलाल की चिरंजीका इरिगेशन एंड चेतानी पॉलीमर्स के नाम से प्लॉस्टिक के पाइप बनाने की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। 

आग की लपटें व धुएं के गुबार को देख आसपास के बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और सूचना पर फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर आई और आग पर काबू पाया। आग के कारण प्लॉस्टिक के पाइपों के रोल सहित अन्य सामान जल गया। मौके पर सरनाडूंगर चौकी पुलिस ने मौके पर आकर घटना का जायजा लिया। आग की घटना के फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। मजदूर बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि आग संभवतया शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

Home / Bagru / सरनाडूंगर औद्योगिक क्षेत्र में धधकी पाइप फैक्ट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.