scriptपांच शेल्टर स्थापित, 180 श्रमिकों को मिला ‘आशियानाÓ | Five shelters installed | Patrika News

पांच शेल्टर स्थापित, 180 श्रमिकों को मिला ‘आशियानाÓ

locationबगरूPublished: Mar 30, 2020 10:56:41 pm

Submitted by:

Ramakant dadhich

लॉक डाउन

पांच शेल्टर स्थापित, 180 श्रमिकों को मिला 'आशियानाÓ

पांच शेल्टर स्थापित, 180 श्रमिकों को मिला ‘आशियानाÓ

चौमूं. लॉक डाउन में औद्योगिक इकाई व दिहाड़ी मजदूरी बंद होने से बेरोजगार हुए उत्तरप्रदेश व बिहार समेत राजस्थान के अन्य जिलों के श्रमिक खाने-पीने के लाले पडऩे पर सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थित घरों को पैदल निकले मजदूरों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा। इन श्रमिकों को चौमूं उपखंड क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बनाए गए शेल्टर (आश्रय स्थल) में ना सिर्फ आसरा दिया, बल्कि खाने-पीने की व्यवस्था की गई। चौमूं उपखंड क्षेत्र में पांच शेल्टर बनाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर के आदेश पर उपखंंड अधिकारी हिम्मत सिंह ने सोमवार को उपखंड क्षेत्र में ढोढ़सर स्थित रतनदेवी महिला महाविद्यालय, रतन देवी आईटीआई ढोढ़सर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोढ़सर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय ढोढसर एवं शारदा टीटी कॉलेज लोहरवाड़ा के भवन को शेल्टर (आश्रयस्थल) बनाया गया है। उपखंड अधिकारी सिंह ने बताया कि पहले दिन शारदा टीटी कॉलेज में 130 लोगों एवं रतनी देवी आईटीआई में 50 लोगों को ठहराया गया। इसमें ठहराए गए लोगों को भोजन-पानी एवं अन्य व्यवस्थाएं करवाई गईं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो