scriptदो घंटे की बारिश में थाना समेत सरकारी कार्यालय बने दरिया | Government office including police station becomes rain in two hours o | Patrika News
बगरू

दो घंटे की बारिश में थाना समेत सरकारी कार्यालय बने दरिया

शहर में सोमवार दोपहर 2 घंटे तेज बारिश हुई। इससे बाजारों, गली-मोहल्ले, सरकारी कार्यालयों समेत पुलिस थाने में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। रेलवे अंडरपासों में भी पानी भरने से यातायात बाधित रहा। दो घंटे में 60 एमएम पानी बरसा।

बगरूJul 13, 2020 / 08:55 pm

Ashish Sikarwar

दो घंटे की बारिश में थाना समेत सरकारी कार्यालय बने दरिया

शहर में सोमवार दोपहर 2 घंटे तेज बारिश हुई। इससे बाजारों, गली-मोहल्ले, सरकारी कार्यालयों समेत पुलिस थाने में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। रेलवे अंडरपासों में भी पानी भरने से यातायात बाधित रहा। दो घंटे में 60 एमएम पानी बरसा।

जयपुर./चौमूं. शहर में सोमवार दोपहर 2 घंटे तेज बारिश हुई। इससे बाजारों, गली-मोहल्ले, सरकारी कार्यालयों समेत पुलिस थाने में घुटने-घुटने तक पानी भर गया। रेलवे अंडरपासों में भी पानी भरने से यातायात बाधित रहा। दो घंटे में 60 एमएम पानी बरसा।
सोमवार दोपहर तक गर्मी पडऩे से लोगों की हालत पतली थी, लेकिन फिर काले बादल छाए और दोपहर 2 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर शाम 4 बजे तक चला। दोपहिया चालक वाहन सड़कों पर खड़ा कर दुकानों के टीनशैड में छिपते नजर आए। स्थिति यह थी कि बारिश में जो जहां था, वह वहीं रुक गया।

 

पुलिसकर्मियों को करना पड़ी मशक्कत
बारिश का पानी सरकारी कार्यालयों में घुस गया। थाने में तो घुटने के ऊपर तक पानी था। डीओ रूम, हेडमोर्रहर, हवालात समेत अन्य कक्षों में पानी जा घुसा। इसे निकलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को टै्रक्टरयुक्त टैंकर बुलाना पड़ा। यही स्थिति नगरपालिका, तहसील, परिवहन कार्यालय, जलदाय विभाग की रही।

 

बाजारों में बहता रहा
बारिश का पानी तहसील, जलदाय कार्यालय के सामने, पुलिस थाना मोड़, धौली मंडी बाजार, रावण गेट, नया बाजार, बावड़ी गेट, लुहार बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक , सदर बाजार, बापू बाजार, मोरीजा रोड, मोरीजा रोड तिराहा, चौपड़ बाजार में पानी बहता रहा। इस कारण दुकानों के सामने रखा सामान बह गया। पालिका क्षेत्र की राधाबाग कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनियां, गली-मोहल्लों व नया बाजार की दुकानों में पानी घुस गया। इधर रेलवे स्टेशन चौमूं के पास पांच्यावाला की ढाणी अंडरपास व रेनवाल रोड पर तेजाजी मंदिर के पास बने अंडरपास में पानी भरने से यातायात बाधित रहा। रेनवाल रोड पर तो लोगों को पौन घंटे तक रुकना पड़ा। हाड़ोता के रघुनाथ मंदिर में मंदिर में पानी भर गया।

 

सफाई व्यवस्था की खुली पोल
नगरपालिका क्षेत्र में पालिका एवं जेडीए प्रशासन ने नाले तो बना दिए लेकिन सफाई नहीं होने से ये अवरुद्ध हैं। इससे पानी निकासी नहीं हो पाती है और सड़कों पर बहता है। (कासं.)

Home / Bagru / दो घंटे की बारिश में थाना समेत सरकारी कार्यालय बने दरिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो