farmers - सरकार किसानों की समस्या का शीघ्र करे समाधान
किसानों की समस्याओं पर चर्चा, फसल खराबे के मुआवजे की मांग

कोटपूतली। प्रदेश लोकतांत्रिक जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को ग्राम रघुनाथपुरा में प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसान आन्दोलनरत है।
सरकार को किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना चाहिए। प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से कस्बे में व्यापारी पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करने की मांग की। रमेश यादव ने कहा कि गोरधनपुरा से कूजोता मोड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस मौके पर योगेन्द्र यादव, दिनेश कुमार, अनिल यादव, अमित सैन, रामसिंह यादव व विनय कुमार आदि उपस्थित रहे।
फसल खराबे के मुआवजे की मांग
कोटपूतली युवा गुर्जर संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम सराधना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर पाले से खराब हुई सब्जी व सरसों की फसल का सर्वे करा कर पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। पत्र में बताया कि लगातार पड़ रही सर्दी के चलते सरसों की फसल के अलावा सब्जियों में नुकसान हो गया। इसके अलावा पत्र में किसानों को रात के बजाय दिन में विद्युत आपूर्ति की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Bagru News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज