scriptबेटे के ससुराल से लौटा हैड कांस्टेबल और कनपटी पर गोली मारकर कर ली आत्महत्या | Head constable returned from son's in-laws and committed suicide by sh | Patrika News

बेटे के ससुराल से लौटा हैड कांस्टेबल और कनपटी पर गोली मारकर कर ली आत्महत्या

locationबगरूPublished: Sep 21, 2020 07:59:23 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

सामोद पुलिस थाने के एक हैड कांस्टेबल ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सरकारी क्वार्टर में कनपटी पर रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने देर शाम तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया। हालांकि क्वार्टर में उसे खून से सना सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस ने गोपनीय रखा है।

बेटे के ससुराल से लौटा हैड कांस्टेबल और कनपटी पर गोली मारकर कर ली आत्महत्या

सामोद पुलिस थाने के एक हैड कांस्टेबल ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सरकारी क्वार्टर में कनपटी पर रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने देर शाम तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया। हालांकि क्वार्टर में उसे खून से सना सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस ने गोपनीय रखा है।

जयपुर/सामोद. सामोद पुलिस थाने के एक हैड कांस्टेबल ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सरकारी क्वार्टर में कनपटी पर रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने देर शाम तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया। हालांकि क्वार्टर में उसे खून से सना सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन पुलिस ने गोपनीय रखा है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा और एएसपी ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली। जयपुर की एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

 

पुलिस के मुताबिक मृतक हैड कांस्टेबल श्रीराम चौधरी को थाने में एचएम की ड्यूटी पर लगा रखा था। रात को उसने क्वार्टर में रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। श्रीराम चौधरी (४८) पुत्र सुंदरराम जाट थालोड़ों की ढाणी बडऩगर थाना प्रागपुरा निवासी था। जो सामोद थाने में 21 जून 2019 से हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि श्रीराम रविवार देर शाम थाने से किराये की गाड़ी लेकर बेटे के ससुराल बानसूर थाने के चतरपुरा गांव जाकर देर रात 2 बजे वापस लौटा था। इसके बाद वह कमरे को अंदर से बंदकर सो गया। सुबह थाने के साथी पुलिसकर्मी रात्रिकालीन गश्त कर लौटे तो क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की के पास रखे कूलर को हटाकर देखा तो वह चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा दिखा। एसपी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

दो साल में शाहपुरा एसएचओ सहित तीन जने कर चुके हैं आत्महत्या
जयपुर ग्रामीण में दो साल में शाहपुरा एसएचओ वीरेंद्रसिंह सहित तीन जने आत्महत्या कर चुके हैं। शाहपुरा थाने में 2018 में एसएचओ वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने क्वार्टर में रात को कनपटी पर रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है। 2019 में कोटपूतली के पास संरूड थाने के कांस्टेबल संजय कुमार ने गश्त के दौरान रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या की थी। अब सामोद थाने के हैड कांस्टेबल ने आत्महत्या की है।

 

चार भाइयों में दूसरे नंबर का था
चौधरी चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़े भाई का पहले निधन हो चुका है। छोटा भाई एएसआई की ट्रेनिंग कर रहा है तो दूसरा शिक्षा विभाग में है। चौधरी के एक बेटा व एक बेटी है। दोनों का विवाह हो चुका है। बेटा जयपुर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। चौधरी 1992 में पुलिस में भर्ती हुए थे। पहली पोस्टिंग राजसमंद जिले में हुई थी। उसके बाद जयपुर जिले के मनोहरपुर, अमरसर व चंदवाजी थाने में भी रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो