scriptPanchayat Election: पति के सामने पत्नी ने ठोकी ताल, देवरानी-जेठानी व देवर-भाभी आमने-सामने | Interesting competition for the post of sarpanch in rural area | Patrika News

Panchayat Election: पति के सामने पत्नी ने ठोकी ताल, देवरानी-जेठानी व देवर-भाभी आमने-सामने

locationबगरूPublished: Jan 19, 2020 10:51:33 pm

Submitted by:

Teekam saini

ग्रामीण अंचल में सरपंच पद के लिए रोचक मुकाबले

Panchayat Election: पति के सामने पत्नी ने ठोकी ताल, देवरानी-जेठानी व देवर-भाभी आमने-सामने

Panchayat Election: पति के सामने पत्नी ने ठोकी ताल, देवरानी-जेठानी व देवर-भाभी आमने-सामने

गोविन्दगढ़ (Panchayat Election). रिश्तों में पड़ी दरार राजनीति में खुलकर देखने को मिल जाती है। चुनावों (Panchayat Election) में भाई के सामने भाई तथा देवरानी-जेठानी के बीच मुकाबला तो खूब देखा और सुना है। लेकिन 22 जनवरी को गोविंदगढ़ पंचायत समिति के सरपंच पद के लिए होने वाले चुनावों (Panchayat Election) में सरपंच पद पर जहां पति के सामने पत्नी ने ताल ठोक दी है। वहीं गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत में भाई-भाई तथा सामोद में देवरानी-जेठानी आमने सामने चुनाव (Panchayat Election) मैदान में हैं। ऐसे में ये मुकाबले क्षेत्र में लोगों के लिए चर्चा के विषय बने हुए हैं।
जानकारी अनुसार गोविन्दगढ़ पंचायत समिति में 22 जनवरी को चुनाव (Panchayat Election) होने हैं। ग्राम किशनपुरा में पंचायत चुनाव मेें पति-पत्नी दोनों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद अब दोनों चुनाव प्रचार मेें जोर-शोर से लगे हुए हैं। यहां 25 जनों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमेें से एक का नामांकन रद्द हो गया। 9 जनों ने नाम वापस ले लिया। ऐसे में यहां सरपंच पद के लिए 15 प्रत्याशी चुनावी (Panchayat Election) मैदान मेें हैं। इनमें ही किशनपुरा के पूर्व सरपंच हरदेव देवन्दा व उनकी पत्नी परमेश्वरी देवी सरपंच पद पर आमने सामने चुनाव मैदान में हैं।
इधर, भाई के सामने भाई
गोविन्दगढ़ ग्राम पंचायत (Panchayat Election) मेें सरपंच के पद के लिए दो सगे भाई आमने सामने हैं। जानकारी के अनुसार मोहनलाल कुमावत व छीतर मल कुमावत सरपंच पद पर चुनाव मैदान मेें हैं। चुनाव चिन्ह आंवटन होने के बाद दोनों भाई चुनाव प्रचार मेें जोर शोर से लगे हुए हैं।
यहां भी पति-पत्नी, लेकिन पद अलग-अलग
ग्राम पंचायत गोविन्दगढ़ में जहां पर सरपंच पद के लिए लिए पत्नी भगवती देवी ने (Panchayat Election) मैदान में हैं वहीं वार्ड पंच के लिए उनके पति रणजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत कालाड़ेरा में सरपंच पद पर विकास कुमार टांक तो वार्ड पंच के लिए उनकी पत्नी मोनू वर्मा चुनाव (Panchayat Election) मैदान मेें है।
देवरानी-जेठानी व देवर-भाभी आमने-सामने
इधर, घर में देवरानी-जेठानी की तीखी नोक झोंक तो जगजाहिर है। लेकिन जब यही नोक झोंक चुनाव (Panchayat Election) मैदान में आती है, तो मुकाबला रोचक हो जाता है। सामोद में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां देवरानी-जेठानी आमने-सामने चुनाव मैदान में है। यहां जेठानी रेखा देवी वर्तमान सरपंच की पत्नी है, वहीं देवरानी संतोषदेवी पूर्व पंसमस की पत्नी।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो