scriptखाटू श्याम से लौट रहे थे श्रद्धालु, जीप ने मारी टक्कर, मची चीख पुकार | Jeep hit by Khatu Shyam devotees | Patrika News

खाटू श्याम से लौट रहे थे श्रद्धालु, जीप ने मारी टक्कर, मची चीख पुकार

locationबगरूPublished: Mar 05, 2020 12:21:57 am

Submitted by:

Narottam Sharma

जीप असंतुलित होकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे टेम्पो से टकरा गई। टक्कर के बाद टेम्पो पलट गया। हादसे मेें खाटूश्याम दर्शन कर लौट रहे यात्रियों सहित 9 जने घायल हो गए।

खाटू श्याम से लौट रहे थे श्रद्धालु, जीप ने मारी टक्कर, मची चीख पुकार

खाटू श्याम से लौट रहे थे श्रद्धालु, जीप ने मारी टक्कर, मची चीख पुकार

गोविन्दगढ़. राजमार्ग 52 पर बुधवार को विद्युत ग्रिड के समीप जयपुर की ओर से आ रही जीप असंतुलित होकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे टेम्पो से टकरा गई। टक्कर के बाद टेम्पो पलट गया। हादसे मेें खाटूश्याम दर्शन कर लौट रहे यात्रियों सहित 9 जने घायल हो गए।
हादसे के बारे में सूचना मिलने पर सीओ सदीप सारस्वत एवं थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज पहुंचे तथा घायलों को कस्बे स्थित सीएचसी में भर्ती करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयपुर की ओर से कार रींगस की तरफ जा रही थी कि रास्ते में पेट्रोल पम्प कट पर चालक ने संतुलन खो दिया तथा जीप दूसरी लेन में जाकर टेम्पो से जा भिड़ी। इससे खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो राजमार्ग पर पलट गया।
ये हुए घायल
हादसे में झुंझुनूं निवासी अलबी शेर पुत्र सलेमान व एमपी निवासी रोड तंवर पुत्र बाबूलाल, चन्दसिंह पुत्र मांगी लाल, शीतल पुत्री रोड तंवर, माया पत्नी चन्द सिंह, अरबान पुत्र मोहर सिंह, मोहन सिंह पुत्र हरदान सिंह, सजना पत्नी रोड तंवर, सीता पुत्री रोड तंवर घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस एवं निजी वाहनों से गोविन्दगढ़ सीएचसी मेें भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के कारण चिकित्सकों ने सभी को जयपुर रेफर कर दिया।
घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस कम पड़ी
टेम्पो पलटने से श्याम भक्तों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों व अन्य पद यात्रियों ने टेम्पों को सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कुछ देर के लिए राजमार्ग पर जाम लग गया। थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को राजमार्ग से हटा का यातायात सुचारू करवाया। दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आए। सभी घायलों की हालात गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा रैफर करने पर एम्बुलेंस कम पड़ गई। ऐसे में कालाडेरा 108 एवं 104 एम्बुलेंस से घायलों को जयपुर भिजवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो